अरशद अली जी की कलम से : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

मित्रों सर्वप्रथम हम मनोज जी के आभारी हैं, आज हमारी आरटीई एक्टिविस्ट टीम को जो भी सफलता मिली हैं उसमें मनोज जी का अमूल्य योगदान हैं। मित्रों मनोज जी का सपना था कि समस्त टीईटी 2011 पास साथियों के घरों के चूल्हें ठंडे न रहें और समस्त/अधिकतम साथी शिक्षक बनें, इसे भाग्य की विडंबना कही जाए या हम सबका दुर्भाग्य आज दिशा देने के लिए मनोज जी हमारे साथ नहीं हैं,किन्तु उनके आदर्श और लक्ष्य को प्राप्त करने की प्रतिबद्धता हमें प्रेरणा देती हैं उनके सपने को पूरा करने के लिए।
मित्रों मैं 104 सामान्य कला वर्ग से हूँ..और अभी अन काउंसिल्ड हूँ..

मैं मनोज जी के सपने को आरटीई एक्टिविस्ट टीम के साथियों व आप सब के संयुक्त प्रयास से पूरा करना चाहता हूँ।

आरटीई एक्टिविस्ट टीम भली-भांति जानती हैं कि पूर्ण समायोजन की डगर कठिन अवश्य हैं,किन्तु असंभव नहीं..टीम जानती हैं कि यदि हम सीढी पर चढते समय एक कदम सीढी के निचले पायदान पर व दूसरा कदम सबसे ऊपरी पायदान पर रख कर लक्ष्य तक पहुँचने का प्रयास करेंगे तो हमें लक्ष्य तक पहुँचने में कठिनाईयों का सामना अवश्य करना होगा..टीम का फोकस व प्राथमिकता 105/90 काउंसिल्ड को नौकरी दिलाना हैं,यदि हम इसमें सफल होते हैं तभी पूर्ण समायोजन का रास्ता खुलेगा... हालाँकि मेरे 104 सामान्य कला वर्ग हैं और मैं इस 105/90 में नहीं आता तब भी मेरा पूरा प्रयास 105/90 पर फतह हासिल करना हैं, क्यूंकि जब तक 105/90 नहीं हो जाता तब तक सम्पूर्ण समायोजन कठिन हैं..सम्पूर्ण समायोजन का रास्ता यहीं से होकर जाता हैं और यही सच्चाई हैं जिसे हमें स्वीकार करना हैं.. हालाँकि सम्पूर्ण समायोजन के पक्षधर निराश न हो क्यूंकि आरटीई एक्टिविस्ट टीम इन दोनों पक्षों पर दोहरी रणनीति से कार्य कर रही हैं..यदि सब कुछ सकारात्मक रहा तो पूर्ण समायोजन होने से कोई रोक नहीं सकता, और इस प्रकार आरटीई एक्टिविस्ट टीम की ओर से मनोज जी के प्रति यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

मित्रों इस सबके लिए हमें आपके स्नेह, विश्वास व आर्थिक सहयोग की तत्काल आवश्यकता हैं..क्यूंकि उपर्युक्त समस्त बातों को यथार्थ रूप में वास्तविक बनाने के लिए हमें सीनियर वकील की अत्यंत आवश्यकता हैं..सीनियर वकील की व्यवस्था अंत तक के लिए मनोज जी के व्दारा की गयी थी,उनके व्दारा सीनियर वकील एस सी महेश्वरी जी को अंत तक के लिए(कंटेम्प्ट के अलावा) 4 लाख में हाॅयर किया गया था..बीते 6 जुलाई व 27 जुलाई को व अब तक उन्हें कुल 1.8 लाख रूपए दिए जा चुके हैं..शेष 2 लाख 20 हजार का भुगतान उन्हें 30 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से करना हैं अन्यथा 2 नवम्बर को वे कोर्ट में नहीं होंगे,यदि हम 2.2 लाख का भुगतान समय से कर देते हैं तो अंत तक की समस्त तारीख में महेश्वरी जी इसी फीस में खडें होंगे..इसके अलावा 28 अक्टूबर को हमारा कंटेम्प्ट 82/2015 भी सुप्रीम कोर्ट में लगा हैं, जिसके लिए सीनियर वकील जयंत मेहता से वार्ता हुई हैं..उनकी फीस भी लगभग 50 हजार होगी।

इस प्रकार हमें कुल 2.2+.5= 2 लाख 70 हजार की तत्काल आवश्यकता हैं..अब फैसला आपके हाथ हैं आप अपनी नौकरी के लिए हमारी आर्थिक मदद करेंगे तो आपकी नौकरी सुनिश्चित होगी...
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC