हमारे पास केवल 19, 20 का दिन और - Rakesh Yadav with Ganesh Dixit : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आज 17 अक्टूबर हो गया है। आगे हमारे पास केवल 19,20 का दिन और बच रहा है।इन दो दिनों में हमे हर bsa कार्यालय से अपनी मौलिक नियुक्ति से सम्बंधित विज्ञप्ति जारी करवा लेना है। जिस भी जिले की विज्ञप्ति निकलने में देरी होगी ये वहाँ के bsa की मनमानी होगी।

क्योकि शासन और प्रशासन से जो भी instruction जाना था जा चूका है।
अब सब कुछ bsa और आप लोगो की जिम्मेदारी पर है।
संजय सिन्हा जी के शासनादेश में एक बात mention है कि bsa 27 जून 2014 के शासनादेश का भी अवलोकन कर ले।
मैं एक बार फिर उस G.O. को पोस्ट कर रहा हूँ।आप लोग भी पढ़ ले।
एक बात और कि बहुत सारे bsa विज्ञप्ति का प्रारूप मांग रहे है तो मेरे अनुसार 27 जून के शासनादेश का पॉइंट no 17 के reference में 2007 में जारी प्रक्रिया का नियुक्ति के लिए जारी विज्ञप्ति का प्रारूप ले सकते है।
और ये bsa की जिम्मेदारी है हम लोगो से प्रारूप क्यों पूछ रहे है।

एक बात और हमारे बहुत से साथी इनबॉक्स में कल शिक्षामित्र संघ के अध्यक्ष गाजी भाई के पोस्ट से परेसान है।
मैं आप लोगो को आश्वस्त करता हूँ कि पूर्व में हमारे विरोधियो के डाले रिट के जैसा हश्र होगा।
उनके विधिक ज्ञान को मैं बढ़ा दूँ कि मा0 सुप्रीम कोर्ट की आदेश से गतिमान प्रक्रिया में high court हस्तक्षेप नही कर सकता और गाजी भाई को सलाह देता हूँ कि अपने विधिक ज्ञान का प्रयोग अपने साथियो के भविष्य को बचाने में करे तो बेहतर छवि अपने साथियो में बना सकेंगे।

फिर दोस्तों हर गतिविधि पर हम लोगो की नजर है।
हम और हमारा संगठन अपने विद्यालय में कार्यरत अग्रज गुरुजनो, शासन प्रशासन के अधिकारियो को धन्यवाद ज्ञापित करता है जिन्होंने कार्यबहिष्कार और इलाहाबाद के धरने को संपन्न कराने में सहयोग किया।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC