Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिव कुमार पाठक "क्या हुआ तेरा बादा" : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

"क्या हुआ तेरा बादा" तिथि-2 अक्टूबर 2015 समय- लगभग 3pm- 5pm स्थान- जंतर मंतर
दिल्ली वक्ता- शिव कुमार पाठक उर्फ़ s k pathak. बोला क्या था- हिमांशु राणा एक सही दिशा में जा रहा है। सारे चयनित और अचयनितो को उसका आर्थिक सहयोग करना चाहिए।


जब उनसे पूछा
गया की आप कितना
सहयोग करेगे? आपसे
एक लाख रुपये की
अपेक्षा अचयनित लोग
कर रहे है। तो बड़बोले
पन में श्रीमान पाठक
जी ने कहा था कि जब
आपने 1लाख की
डिमांड की है तो अगर
कोई भी सहयोग नहीं
करेगा फिर भी मैं अपने
एकाउंट में बकाया पैसे
में से इतनी धनराशि
हिमांशु राणा को
उपलब्ध कराऊँगा।
प्रश्न- पाठक जी वो
1 लाख रुपये कब देगे
आप? सुनवाई 2 नवम्बर
यानि कल है जिसमे
मात्र 24 घंटे के
आसपास समय बचा है।
आप वो पैसा देगे या
सिर्फ अपनी
राजनीति और
बड़बोलेपन में कोरा
कोरा बादा ही कर
दिया।
-
-
-
जय हिन्द जय टेट
मोर्चा
आपका
प्रशांत गुप्ता प्रांशु
नोट- मेरा कोई मित्र
मेरी इस पोस्ट को
पाठक जी की वाल और
इनबॉक्स में पहुचा दे
और जवाव मांगे मेरे
सवाल का उनसे।

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts