Tuesday 8 December 2015

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से टी ई टी कैंडिडेट हतप्रभ : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

ये सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई अब सर के ऊपर से गुज़र रही है ____  हवा भी नही लग रहा ह........
_______ कि justice महोदय करना क्या चाह रहे हैं ____________

इस बेंच की
एक बात उल्लेखनीय है कि
पिछली हुई सुनवाइयों का
अगली सुनवाई से तारतम्य बिल्कुल
भी नही बन पा रहा है
_____
एक तरफ पिछले 2 नवम्बर के आदेश में
साफ़-साफ़ लिखवाया कि अमुख बिंदु पर
ही सुनवाई करेंगे
________
 यदि
सुनवाई पूर्ण न हुई तो अगले दिन अर्थात 8
दिसम्बर को भी सुनवाई
जारी रहेगी
 _________
और दूसरी तरफ उस आदेश को
दरकिनार कर एक लम्बी और उबाऊ
डेट लगा दी
____________
बार-बार
सरकार को एक ही आदेश कि पूरा पद
भर के आओ
_____________
 जबकि सरकार
एक कान से सुन के दूसरे से निकाल दे
रही है
_________
एक तरफ पूरा
पद भरने की बात तो दूसरी
तरफ base of selection सुनने
की विरोधाभासी बात
_______________
सबसे हास्यास्पद बात ये कि
कोर्ट की सुनवाई को सभी
पक्ष अपने favour में बताते हैं
_______________
भाई सौ की
सीधी एक बात
______
 या
तुरत-फुरत न्याय करो या फिर सीधा
सुनने से मना कर दो
 _______
ये बेरोज़गारों को
slow poison न दो
_______________
_________________________ ए

महीने पहले से बेचारे एक-एक दिन
उँगलियों पे गिनना शुरू कर देते हैं _________
मिश्रा जी ये कर देंगे ,,मिश्रा
जी वो कर देंगे
_______________
_______________
 कुछ नही होता


ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
发表于 , , /