Important Posts

Advertisement

अंतरजनपदीय तबादले के लिए बनी वेबसाइट पर कई तरह की दिक्कतें

मुख्यालय प्रमुख संवाददाता मंगलवार को शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादले के लिए बनी वेबसाइट पर कई तरह की दिक्कतें आईं। कहीं ब्लॉक का विकल्प नहीं खुल रहा था तो कहीं स्कूल का नाम नहीं आ रहा था। आवेदन 12 जुलाई तक ही लिए जाने हैं।
हालांकि रात होते-होते वेबसाइट काफी हद तक काम करने लगी। दोपहर बाद जब वेबसाइट खुली तो सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों ने इस पर आवेदन करने शुरू किए लेकिन कुछ लोगों को मायूसी का सामना करना पड़ा क्योंकि उनसे संबंधित सूचनाएं खुल नहीं पा रही थीं। इसके लिए तैयार वेबसाइट पर ग्रामीण व शहर का विकल्प डालते ही ब्लॉक के विकल्प सामने खुलते हैं।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
 इसके बाद स्कूल का प्रकार चुनते ही स्कूल के नाम के विकल्पों की सूची खुल जाती है लेकिन वेबसाइट पर ऐसा हो नहीं रहा था। कई जगह आवेदकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मसलन बाराबंकी में ग्रामीण क्षेत्र का विकल्प चुनने के बाद वहां के ब्लॉकों की सूची सामने नहीं आई। दरअसल तबादला तीन वर्षों बाद खुला है। लिहाजा दोपहर होते-होते प्रदेश भर के शिक्षक वेबसाइट खोलने लगे थे।
वेबसाइट में ऐसी दिक्कतें होने की कोई जानकारी हमारे पास नहीं आई है। यदि ऐसा है तो इसे कल तक दूर कर दिया जाएगा। -अजय कुमार सिंह, सचिव, बेसिक शिक्षा

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news