Important Posts

Advertisement

विधानसभा चुनाव से पहले सपा सरकार 12-13 हजार शिक्षकों की कर सकती है भर्तियां

विधानसभा चुनाव से पहले सपा सरकार 12-13 हजार शिक्षकों की भर्तियां कर सकती है। राज्य सरकार की मंशा है कि यदि सरकारी प्राइमरी स्कूलों में रिक्तियां हैं तो चुनाव से पहले भर्तियां खोल कर युवाओं के बीच पैठ बना लें।
हालांकि पिछले चार सालों में बेसिक शिक्षा विभाग ढाई लाख से ज्यादा शिक्षकों की भर्तियां कर चुका है।
इतनी भर्तियों के बाद रिक्तियों के होने की संभावना नहीं है लेकिन हर साल रिटायर होने वाले शिक्षकों की संख्या 12 से 15 हजार होती है। लिहाजा मार्च, 2016 में रिटायर होने वाले शिक्षकों की बदौलत इतनी रिक्तियां होनी तय है। इन पदों पर विभाग भर्ती कर सकता है। सपा सरकार ने वर्ष 2012 से ही भर्तियों की शुरुआत कर दी थी और इस सिलसिले को वह रुकने नहीं देना चाहती। सरकार चाह रही है कि लगातार भर्तियां होती रहे और चुनाव में इसका जिक्र कर सके। 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती, 1.30 लाख शिक्षामित्रों का समायोजन, 29,334 जूनियर शिक्षक भर्ती के बाद 10,800 सहायक अध्यापक, 9,700 सहायक अध्यापकों की भर्तियां हुईं। पिछले वर्ष भी विभाग 15 हजार, 10 हजार, 16 हजार सहायक अध्यापक भर्ती कर चुकी है। हालांकि 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती और शिक्षामित्रों के समायोजन का मामला सुप्रीम कोर्ट में है। बीते दिनों शासन की बैठक में सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने जिलों की रिक्तियों का ब्योरा इकट्ठा कर निदेशालय भेजें।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news