Important Posts

Advertisement

कॉलेजों में पढ़ाई शुरू, संविदा शिक्षकों को लेटर का इंतजार

अमर उजाला ब्यूरो/मेरठ मेरठ और सहारनपुर मंडल के 50 एडेड कॉलेजों में नया सत्र शुरू हो चुका है। लेकिन अभी तक संविदा पर रखे गए 133 रिटायर शिक्षकों को अस्थायी नियुक्ति का पत्र नहीं मिला है।
जब तक नियुक्ति का पत्र नहीं आता वह पढ़ा नहीं सकते। उच्च शिक्षा अधिकारी कार्यालय से पैनल द्वारा फाइनल की गई शिक्षकों की सूची शासन को भेजी जा चुकी है।
सरकार ने दो साल पहले एडेड कॉलेजों में रिटायर शिक्षकों को संविदा पर रखने की स्कीम चलाई है। इसमें फिक्स के तौर पर अधिकतम हर महीने 20 हजार, 22 हजार और 25 हजार रुपये वेतन देने की व्यवस्था है। पिछले साल मेरठ और सहारनपुर मंडल में 129 रिटायर शिक्षकों को संविदा पर रखा गया था। इस बार यह संख्या 133 होने की उम्मीद है। पैनल द्वारा विभिन्न विषयों के 133 शिक्षकों की सूची उच्च शिक्षा निदेशालय भेजी गई है।

अभी तक निदेशालय की ओर से नियुक्ति पत्र नहीं आए हैं। रिटायर शिक्षक लगातार इस बारे में पता कर रहे हैं, लेकिन उन्हें ठोस जवाब नहीं मिला रहा। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. जसवंत सिंह नेगी का कहना है समय से शिक्षकों की सूची निदेशालय भेज दी गई थी। नियुक्ति पत्र अभी नहीं आए हैं। अगले सप्ताह इस बारे में निदेशालय बात की जाएगी। ऑफिस से किसी कर्मचारी को निदेशालय भेजा भी जा सकता है।

इवनिंग क्लास में लाभ
शासन ने सत्र 2016-17 में इवनिंग क्लास शुरू करने को भी मंजूरी दी है। ऐसे में संविदा पर रखे गए शिक्षकों से लाभ मिलेगा। विवि में 24 कॉलेजों ने इवनिंग क्लास शुरू करने की इच्छा जताई है। संविदा पर शिक्षक मिलते हैं तो कॉलेजों पर इसका अतिरिक्त बोझ भी नहीं पड़ेगा। हालांकि इवनिंग क्लास की फीस सेल्फ फाइनेंस की तर्ज पर होगी। इवनिंग क्लास के कोर्स की फीस अलग से तय की गई है। अगले सप्ताह विवि इवनिंग क्लास को लेकर अपना रुख स्पष्ट करेगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news