Breaking Posts

Top Post Ad

बेरोजगारी का आलम : एमए-बीए पास भी सफाई कर्मचारी बनने को तैयार,पढ़ें पूरी खबर

वाराणसी वरिष्ठ संवाददाता बेरोजगारी से त्रस्त पढ़े-लिखे युवा अब कोई भी काम करने के लिए तैयार हैं। इसका प्रमाण वाराणसी नगर निगम में संविदा सफाई कर्मचारी पद पर भर्ती के लिए किये गये आवेदन की सूची से मिलता है।

आवेदन करने वालों में स्नातकोत्तर और स्नातक छात्रों की भी संख्या काफी है। 6016 स्नातक अभ्यर्थियों ने इस पद के लिए आवेदन किया है। बड़ी हैरत यह कि कुल 918 पदों के लिए अबतक लगभग 1.39 लाख आवेदन मिल चुके हैं।
नगर निगम ने संविदा पर सफाईकर्मियों की नियुक्ति के लिए पिछले दिनों आवेदन आमंत्रित किये थे। इसमें इनकी शैक्षिक योग्तया का कोई कॉलम नहीं था।
निगम की ओर से जब डाटा फीडिंग की जाने लगी तो अफसर भी सूची देखकर हैरान रह गये। आवेदकों में 712 आवेदन स्नातकोत्तर और 6016 स्नातकों के हैं।
सबसे ज्यादा 51 हजार आवेदक हाईस्कूल पास हैं। इसके बाद इंटर पास आवेदक हैं, जिनकी संख्या 30839 है। सबसे कम 62 आवेदन कक्षा छह पास आवेदकों के हैं।
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक स्नातकोत्तर और स्नातकों में कुछ ऐसे भी हैं, जिन्होंने विज्ञान विषय से पढ़ाई की है और अब सफाईकर्मी बनकर ही रोजी कमाने को तैयार हैं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook