latest updates

latest updates

पूर्णतः टेट मेरिट नही बन सकती है उसका कुछ ना कुछ वेटेज जोड़ना अनिवार्य , अपीलों के आदेश के पेज संख्या 32 पर पढें

जूनियर भर्ती( १५ /१६ अमेंडमेंट )के सन्दर्भ में हाई कोर्ट के आदेश के बाद कई टेट मेरिट समर्थक कुछ जादा ही फेस बुकीया सम्वैधानिक ज्ञान छौंक रहे हैं ---जबकि उनको शायद पता ही नही की इनके तथाकथित टेट मेरिट मसीहा sk पाठक ने इनकी अंतरिम आदेश के अंतर्गत टेट मेरिट से हुयी ७२८२५ को दांव पे लगा दिया ।

अपीलों के आदेश के पेज संख्या 32 पर पढें जो निम्न है
Sri Khare has clarified that it is not the contention of the petitioner that TET marks alone form the basis for selecting a particular candidate. He submits that the use of the word "weightage" in Para 9(b) clearly mandates some credence and weight being attached and accorded to marks obtained in the TET Examination. Referring to the Appendix to the 1981 Rules as it existed prior to the 12th Amendment, Sri Khare submits that the said Appendix came into play only in a case where there were candidates who had passed the training course in the same year.
उपरोक्त लाइनों में खरे साहब इसमें कह रहे हैं कि उनका याची इस बात से सहमत है कि अकेले टेट परीक्षा के प्राप्तांको पर भर्ती नही हो सकती है अर्थात पूर्णतः टेट मेरिट नही बन सकती है उसका कुछ ना कुछ वेटेज जोड़ना अनिवार्य है।
-----
72825 ओल्ड ऐड भी बिना वेटेज की है फुल वेटेज दिया नही जा सकता, क्योकि फुल वेटेेज अर्हता होती है।
जिस प्रकार हाई कोर्ट के आर्डर मे ये बात कहा गया है कि इन 1 लाख भर्ती मे टीईटी का वेटेज नही दिया गया है और वेटेज को नजर अंदाज नही किया जा सकता है और सरकार को वेटेज देना बाध्यकारी है ।।
-----
मित्रो --- रही बात १५/१६ अमेंडमेंट के रद्द होने की तो शायद आपको याद होगा -- २० नवम्बर २०१३ को हाई कोर्ट डबल बेंच में अशोक भूषण द्वारा १५ अमेंडमेंट अल्ट्रा वाइरस घोषित कर दिया था ।हालांकि ७२८२५ न्यू ऐड १६ वें अमेंडमेंट से था जिसको कालांतर में सुधीर अग्रवाल जी के द्वारा रद्द किया गया ।
निहितार्थ ये है की जो भी हाई कोर्ट का आदेश है इसमेंनया कुछ भी नही है और परोक्ष रूप से एकेडमिक न्यू ऐड के पक्ष की ही बात है ।।
जहां से हम देख रहे हैं --- भर्ती बुरी तरह से फंस चुकी है और ना तो टेट मेरिट जीती है और ना ही एकेडमिक मेरिट हारी है ।।।
यदि -१५/१६ न बहाल हुआ तो बचेगा १२ वां भी नही ।।।
-----
जो लोग कहते है की अब कुछ नही होगा वो मेरी बात नोट करलें की यदि कोर्ट ने ७२८२५ न्यू ऐड भी बहाल न किया तो एक भयंकर तूफ़ान आना तय है ।
इस तूफ़ान से बचने का उपाय सिर्फ और सिर्फ कोर्ट और स्टेट के पास ही है क्योंकि -१२/१५/१६/शिक्षा मित्र /टेट मेरिट / एकेडमिक मेरिट / वेटज / वेटज की परिभाषा / 9बी/ सर्विस रूल -- में जितनी भर्ती फंसी है उससे जादा फंसी है सरकार और कोर्ट ।।।।
----
अंत में याद करिये जब अरुण टण्डन जी ने
खरे जी से कहा था कि -" खरे साहब आप कोई भर्ती नही होने देंगे , आप केवल शिक्षा मित्रो का ही भला करवाएंगे ।"
--
जय माँ भद्र काली ।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates