सेवा में ,
श्रीमान मुख्यमंत्री जी
उत्तर प्रदेश
विषय : वेतन निकालने के सन्दर्भ में।
महोदय ,
जैसा की आपको विदित है, 8 नवम्बर से देश में नोटबंदी हो रखी है और वर्तमान में भी हालात नहीं सुधरे हैं । महोदय हम बेसिक के अध्यापक हैं और हमारे विद्यालय का समय सुबह 9 बजे से 3 बजे है और इस समय हमें अपने विद्यालय में रहना होता है । महोदय इसी समय बैंक भी खुलते हैं । महोदय वर्तमान में हमारा वेतन बैंक में बंद है और बैंक वाले एक दिन में 2000 से ज्यादा दे नहीं रहे । अगर हम एक दिन का अवकाश लेकर भी लाइन में लगे तो शाम तक 2000 का ही जुगाड़ हो पाता है ।
महोदय आपसे निवेदन है 30000 के वेतन की निकासी के लिए न्यूनतम 15 दिन का अवकाश बैंकिंग कार्यदिवस में दिया जाए ताकि हम अपनी आजीविका चला सकें ।
धन्यवाद
प्रार्थी
एक बेचारा प्राइमरी मास्टर।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
श्रीमान मुख्यमंत्री जी
उत्तर प्रदेश
विषय : वेतन निकालने के सन्दर्भ में।
महोदय ,
जैसा की आपको विदित है, 8 नवम्बर से देश में नोटबंदी हो रखी है और वर्तमान में भी हालात नहीं सुधरे हैं । महोदय हम बेसिक के अध्यापक हैं और हमारे विद्यालय का समय सुबह 9 बजे से 3 बजे है और इस समय हमें अपने विद्यालय में रहना होता है । महोदय इसी समय बैंक भी खुलते हैं । महोदय वर्तमान में हमारा वेतन बैंक में बंद है और बैंक वाले एक दिन में 2000 से ज्यादा दे नहीं रहे । अगर हम एक दिन का अवकाश लेकर भी लाइन में लगे तो शाम तक 2000 का ही जुगाड़ हो पाता है ।
महोदय आपसे निवेदन है 30000 के वेतन की निकासी के लिए न्यूनतम 15 दिन का अवकाश बैंकिंग कार्यदिवस में दिया जाए ताकि हम अपनी आजीविका चला सकें ।
धन्यवाद
प्रार्थी
एक बेचारा प्राइमरी मास्टर।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines