latest updates

latest updates

72825 में नियुक्ति, कुछ प्रश्न हैं जिनपर हमें विचार करना जरुरी है.....

जैसा कि आप सभी वर्तमान परिस्थितियों से अवगत होंगे ही क्योंकि एकेडेमिक मेरिट (बेसिक शिक्षा सेवा नियमावली 1981 के संसोधन 15 व् 16 को भी) पर हुईं लगभग 90000 नियुक्तियों, जिसमें जूनियर में गणित-विज्ञानं विषय से हुईं 29334 नियुक्तियाँ प्रमुख हैं, पर मा. इलाहबाद हाइकोर्ट की डिवीज़न बेंच ने अपने आदेश
द्वारा 01 दिसम्बर 2016 को अवैध करार दी हैं साथ ही कहा है कि चूँकि बेसिक शिक्षा सेवा नियमावली 1981 के संसोधन 12 एवं संसोधन 15 व् 16 का विवाद 72825 के सन्दर्भ में पहले से मा. सुप्रीमकोर्ट में चल रहा है अतः बेसिक शिक्षा सेवा नियमावली 1981 के संसोधन 15 व् 16 के अंतर्गत एकेडेमिक आधार पर हुईं सभी नियुक्तियों का भविष्य भी 72825 से सम्बंधित सुप्रीमकोर्ट में विचाराधीन सिविल अपील (C.A. 4347-4375/2014) के अंतिम निर्णय के अधीन होंगी, अतः 72825 से सम्बंधित सुप्रीमकोर्ट में विचाराधीन सिविल अपील (C.A. 4347-4375/2014) के अंतिम निर्णय तक यथास्थिति बनाये रखी जाए....!!!
.
हालाकि ये आदेश नया नही है इससे पहले भी मा. हाइकोर्ट के जस्टिस अशोक भूषण जी की डिवीज़न बेंच ने 72825 मामले में ही बेसिक शिक्षा सेवा नियमावली 1981 के संसोधन 15 व् 16 को 20/11/2013 को अवैध घोषित कर दिया था और फुल बेंच ने भी बेसिक टीचर अपॉइंटमेंट में टेट वेटेज को आवश्यक माना था किन्तु उस समय तक कोई भर्ती न होने के कारण स्थितियाँ सामान्य थी किन्तु एक रणनीति के तहत राज्य सरकार ने मा. हाइकोर्ट के 20/11/2013 टेट मेरिट पर नियुक्ति के आदेश के बाद आज बेसिक शिक्षा सेवा नियमावली 1981 के संसोधन 15 व् 16 से एकेडेमिक आधार पर लगभग 90000 नियुक्तियाँ कर चुकी है, जो कहीं न कहीं टेट मेरिट के विरोध का कारण बनेंगी और मा. सुप्रीमकोर्ट की आगामी 22/02/2017 की सुनवाई में हमारे लिए समस्या खड़ी करेंगे, मेरे विचार से टेट मेरिट पर 72825 में नियुक्ति पाये साथियों को अभी से सचेत हो जाना चाहिए और सुप्रीमकोर्ट की अगली सुनवाई की तैयारियों में अभी जुट जाना चाहिए...।
.
कुछ प्रश्न हैं जिनपर हमें विचार करना जरुरी है.....
1. 72825 में टेट मेरिट से नियुक्त साथियों पर उपरोक्त आदेश का क्या प्रभाव होगा और हमें क्या करना चाहिए.....?
2. क्या एकेडेमिक मेरिट से नियुक्ति पाये लगभग 90000 अभ्यर्थी, मा. सुप्रीमकोर्ट में आगामी 22/02/2017 की सुनवाई में टेट मेरिट के विरोध का कारण बनेंगे....??
3. क्या कुछ लोंगों ने कोर्ट में सुनवाई के काम में "चन्दा में धन्धा" का व्यवसाय कर लिया है और क्या इनका उद्देश्य प्राथमिक शिक्षक की जॉब न होकर सिर्फ "चन्दा का धंधा" रह गया है...???
4. 72825 में चयनित एक आम शिक्षक ईमानदारी और मेहनत से अपना शिक्षण कार्य करना चाहता है न कि चन्दा में धंधा, तारीख-तारीख, कोर्ट-कोर्ट.... आदि किन्तु क्या कुछ लोग जानबूझकर विवादों को बनाये रखना चाहते हैं, क्या इनका अगला लक्ष्य सुप्रीमकोर्ट की संविधान पीठ है जिससे इनका चन्दा का धन्धा वर्षों तक फलता-फूलता रहे.....????
किन्तु याद रखो... ईश्वर के यहाँ देर है, अंधेर नही....@@@
जागते रहो, जगाते रहो...,
टेट मेरिट का झंडा बुलंद करते रहो...।
शेष अगली पोस्ट में.....
पढ़ने और अपना विचार देने के लिए शुक्रिया....
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates