SLP No 915/2016 : टी ई टी परीक्षा में शिक्षा मित्रो को न बैठने की मांग पर कोई आपत्ति नहीं : गाजी इमाम आला

आज SLP No 915/2016 जितेन्द्र सिंह सेंगर बनाम राज्य सरकार। सुनवाई कोर्ट नं तीन आइटम नंबर 11 पर सुनवाई जस्टिस दीपक मिश्रा जी ने की। सुनवाई शुरू होने पर राज्य सरकार के तरफ से अधिवक्ता के दृारा
जबाब दाखिल करने के लिए समय मांगा। कोर्ट ने जबाब दाखिल करने के लिए 9जनवरी को समय देते हुए डेट लगा दी।उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के तरफ से उपस्थित बरिष्ठ अधिवक्ताओं के दृारा बहस करने की मांग पर जस्टिस दीपक मिश्रा जी ने कहा। सचिव बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश के जबाब आने के बाद सबकी सुनी जाएगी। बी एड टी ई टी याची कर्ता के तरफ से माँग की गई कि राज्य सरकार नयी नियुक्ति की जा रही है। जिस पर जस्टिस दीपक मिश्रा जी ने कहा कि सरकार के जबाब दाखिल करने पर स्पष्ट होगा। और डेट को नौ जनवरी के लिए अगली डेट लगा दी गई।
फिर हाल याची दृारा की गई माँग प्रशिक्षण की बैधता व टी ई टी परीक्षा में शिक्षा मित्रो को न बैठने की मांग पर कोई आपत्ति नहीं जताई है। अब आने वाले टी ई टी परीक्षा दे सकेंगे।
गाजी इमाम आला
प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines