सुप्रीम कोर्ट मे मजबूत पैरवी के लिए तैयार संगठन: शिक्षामित्र संगठन उत्तर प्रदेश उ0प्र0 प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के बैनर तले जनपद बिजनौर के समायोजित और असमायोजित शिक्षामित्रो की बैठक जिलाध्यक्ष
ऐहतेशाम अहमद की अध्यक्षता एवं अजयपाल सिंह के संचालन मे टाउन हाॅल बिजनौर मे दोपहर 12 बजे से आयोजित की गयी ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रान्तीय महामंत्री पुनीत चौधरी ने कहा कि मा0सुप्रीम कोर्ट मे समायोजन का मुख्य आधार दूरस्थ बी0टी0सी0 पर आगामी 7 दिसम्बर 2016 को मा0 दीपक मिश्रा जी की बैंच मे सुनवाई होनी हैं जिसे लेकर संगठन द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ताओ की टीम जिसमें श्री अमित सिब्बल, श्री पराग त्रिपाठी और मनोज प्रसाद जी को हायर किया जा रहा हैं ।उन्होंने कहा कि सभी समायोजित शिक्षामित्र संगठन को आर्थिक सहयोग कर मजबूत बनाये ताकि धनाभाव मे हम कमजोर न हो। संगठन हर हाल मे जीत चाहता जो कि आपके सहयोग के बिना बहुत मुश्किल हैं ।अतः अपने भविष्य को ध्यान मे रखकर सभी सहयोग पर ध्यान दे।
पश्चिम प्रभारी सुचित मलिक ने कहा कि प्रदेश मे अभी भी लगभग 26000 शिक्षामित्र समायोजन से बंचित हैं जो कि केवल 3500/- माह मानदेय पर जीवन -यापन करने मजबूर हैं जो कि आज के समय मे असम्भव हैं अतः संगठन प्रदेश सरकार से माँग करता हैं कि समान कार्य के लिए समान वेतन नियम के आधार पर समायोजन होने तक 30,000/-- प्रतिमाह मानदेय दिया जाए ।
बैठक को पोपेन्द्र सिंह ,सुजीत तोमर, महिपाल सिंह ,धर्मेन्द्र तोमर, संजीव कुमार , संदीप शर्मा , नीतू चौधरी , नूतन रानी, राधा चौधरी तथा समस्त जिला एवं ब्लाॅक अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने सम्बोधित किया।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
ऐहतेशाम अहमद की अध्यक्षता एवं अजयपाल सिंह के संचालन मे टाउन हाॅल बिजनौर मे दोपहर 12 बजे से आयोजित की गयी ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रान्तीय महामंत्री पुनीत चौधरी ने कहा कि मा0सुप्रीम कोर्ट मे समायोजन का मुख्य आधार दूरस्थ बी0टी0सी0 पर आगामी 7 दिसम्बर 2016 को मा0 दीपक मिश्रा जी की बैंच मे सुनवाई होनी हैं जिसे लेकर संगठन द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ताओ की टीम जिसमें श्री अमित सिब्बल, श्री पराग त्रिपाठी और मनोज प्रसाद जी को हायर किया जा रहा हैं ।उन्होंने कहा कि सभी समायोजित शिक्षामित्र संगठन को आर्थिक सहयोग कर मजबूत बनाये ताकि धनाभाव मे हम कमजोर न हो। संगठन हर हाल मे जीत चाहता जो कि आपके सहयोग के बिना बहुत मुश्किल हैं ।अतः अपने भविष्य को ध्यान मे रखकर सभी सहयोग पर ध्यान दे।
पश्चिम प्रभारी सुचित मलिक ने कहा कि प्रदेश मे अभी भी लगभग 26000 शिक्षामित्र समायोजन से बंचित हैं जो कि केवल 3500/- माह मानदेय पर जीवन -यापन करने मजबूर हैं जो कि आज के समय मे असम्भव हैं अतः संगठन प्रदेश सरकार से माँग करता हैं कि समान कार्य के लिए समान वेतन नियम के आधार पर समायोजन होने तक 30,000/-- प्रतिमाह मानदेय दिया जाए ।
बैठक को पोपेन्द्र सिंह ,सुजीत तोमर, महिपाल सिंह ,धर्मेन्द्र तोमर, संजीव कुमार , संदीप शर्मा , नीतू चौधरी , नूतन रानी, राधा चौधरी तथा समस्त जिला एवं ब्लाॅक अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने सम्बोधित किया।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines