Important Posts

Advertisement

पेंशन के लिए सरकारी शिक्षकों ने बुलंद की अपनी आवाज,28 फरवरी तक हर हाल में संबंधित प्रपत्र लेखा दफ्तर में होंगे जमा

संवादसूत्र, सुलतानपुर : अन्य सरकारी महकमों की तरफ बेसिक स्कूलों के शिक्षकों ने भी पेंशन के लिए आवाज बुलंद कर दी है। इन शिक्षकों का कहना है कि नई पेंशन योजना बेसिक शिक्षा विभाग में भी क्रियान्वित की जाए।
इस बाबत गुरुवार को शिक्षकों की ओर से उच्चाधिकारियों को मांगपत्र भेजा गया है। जितेंद्र मौर्य, आवेश विक्रम, मुनेंद्र मिश्र, चित्रसेन राय आदि की अगुआई में रविवार को वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में जमावड़ा हुआ। शिक्षकों ने वित्त एवं लेखाधिकारी शैलेंद्र प्रताप ¨सह को ज्ञापन प्रेषित किया। जिसमें उन्होंने कहा कि राज्य के कई अन्य महकमों में कर्मचारियों को नई पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है। जबकि बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्ष्ज्ञक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी जो सन् 2005 के उपरांत तैनाती पाए हैं, उन्हें भी इसका लाभ मिलना चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है। केंद्र सरकार ने भी नई पेंशन योजना लागू कर दी है। बावजूद इसके बेसिक शिक्षा विभाग संजीदा नहीं है। समय-समय पर शासन की ओर से निर्देश मिलने के बावजूद क्रयान्वियन में देरी की जा रही है। जिससे शिक्षकों का हित प्रभावित हो रहा है। शिक्षकों के मांगपत्र के संदर्भ में लेखाधिकारी ¨सह ने बताया कि जल्द ही डीडीओ, डीटीओ कोड प्राप्त होने के बाद प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर रामप्रसाद मिश्र, वकील अहमद, संदीप ¨सह, अभिनव निखर, संतोष ¨सह, जितेंद्र त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।इनसेट.28 तक जमा करें आयकर प्रपत्रसातवें वेतन आयोग की संस्तुतियों के मुताबिक नए सिरे से शिक्षकों के वेतन निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है। जिसके लिए शिक्षकों से आयकर छूट संबंधी कागजात निर्धारित समयावधि के भीतर मांगे गए हैं। वित्त एवं लेखाधिकारी ने कहा है कि आयकर आगणन के साथ पैन कार्ड व आयकर छूट के लिए संबंधित अभिलेख की प्रतिलिपि प्रस्तुत करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि 28 फरवरी तक हर हाल में संबंधित प्रपत्र लेखा दफ्तर में उपलब्ध करा दिए जाएं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news