latest updates

latest updates

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की पूरी तैयारी , रोजगार और मान सम्मान से कोई समझौता नही : रवि शुक्ल

समाज में विवेकवान विजेता वही होता है ,जो अपने पूर्व के संघर्षो को नहीं भूलता और उसी से सीख लेता है""
हम टेट बेरोजगारों का 5साल कठिनतम संघर्षो से भरा रहा जैसे कितनी बार आवेदन मांगे गए और मनमाने तरिके से आर्थिक नुकसान हुआ ।
पुरे प्रदेश में कड़ी शीतलहर में रातदिन कौन्सल्लिंग करवाया गया सिर्फ रोजगार के लिए । पता नही कितने मीटिंग्स में प्रतिभाग कर हाइकोर्ट व् सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए आर्थिक सहयोग देना पड़ा ।इससे भी बढ़कर हमे समाज में योग्य होते हुए भी मानसिक प्रताड़ना मिली क्योकि हमारे ही सामने अयोग्य शिक्षामित्रो के पक्ष में सरकार द्वारा कड़ी पैरवी की गयी । मित्रो हमारे कुछ साथियो को बहकाकर जी ओ का लालच देकर उनके द्वारा हमें गुमराह करने का निरर्थक प्रयास किया गया .... आज हम लगातार प्रायोजित कुटिल चाल का शिकार होते जा रहेहै । जैसे इतने प्रयास हमने किये अब घर से निकल कुछ समय तक लगातार इन कुटिल चाल वालो के खिलाफ काम करने का समय आ गया है और उनको उनके सही ठिकाने पंहुचा कर ही दम लेना है आप जहाँ भी है जिस स्तर पर है जाति ,पाति, सम्प्रदाय ,धर्म और सम्बन्ध सब भूलकर पुरे मनोयोग से अपनी सबसे बड़ी ताकत का एहसास सत्ता को कराये । मित्रो रोजगार और मान सम्मान से कोई समझौता नही किया जायेगा । रही बात न्याय की तो उसके लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की पूरी तैयारी की जा रही और देर से ही सही न्याय होने का समय आ गया है।शेष आप सभी विवेकवान है और आपके द्वारा सही निर्णय लेने की अपेक्षा के साथ ...
आपका
रवि शुक्ल।जौनपुर
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates