Breaking Posts

Top Post Ad

आज का पंचांग / प्रार्थना सभा के लिए प्रेरक प्रसंग : कहानी शीर्षक : मुश्किलों से सीखें

*आज का पंचांग* »»»
कलियुगाब्द.............5118
विक्रम संवत्...........2073
शक संवत्..............1938
मास.......................माघ
पक्ष.......................शुक्ल
तिथी.....................दशमी
दोप 04.09 पर्यंत पश्चात एकादशी
तिथिस्वामी.......... ......धर्म
नित्यदेवी.........महावज्रेश्वरी
रवि...................उत्तरायण
सूर्योदय.......07.04.35 पर
सूर्यास्त.......06.18.06 पर
नक्षत्र...................रोहिणी
दोप 03.28 पर्यंत पश्चात मृगशिरा
योग.........................इंद्र
दोप 02.53 पर्यंत पश्चात वैधृति
करण.....................गरज
दुसरे दिन दोप 04.09 पर्यन्त पश्चात वणिज
ऋतु.......................बसंत
दिन....................सोमवार
🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार* :-
06 फरवरी सन 2017 ईस्वी ।
👁‍🗨 *राहुकाल* :-
प्रात: 08.30 से 09.53 तक ।
🚦 *दिशाशूल* :-
पूर्व दिशा- यदि आवश्यक हो तो दर्पण देखकर यात्रा प्रारंभ करें।
☸ शुभ अंक................2
🔯 शुभ रंग..............लाल
✡ *चौघडिया* :-
प्रात: 07.07 से 08.30 तक अमृत
प्रात: 09.53 से 11.17 तक शुभ
दोप. 02.03 से 03.27 तक चंचल
अप. 03.27 से 04.50 तक लाभ
सायं 04.50 से 06.14 तक अमृत
सायं 06.14 से 07.50 तक चंचल ।
🎶 *आज का मंत्र* :-
|| ॐ सौम्याय नमः ||
🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀
🙇🙇🙇🙇🙇🙇🙇🙇🙇🙇
*प्रार्थना सभा के लिए प्रेरक प्रसंग*
*कहानी शीर्षक : मुश्किलों से सीखें*
एक व्यक्ति अपने गधा को लेकर शहर से लौट रहा था । गलती से वह गधा पैर खिसकने के कारण सीधे एक गहरे गढ़े में गिर गया । उसे निकलने के लिए उस व्यक्ति ने पूरा कोशिश किया परन्तु वह उस गधे को निकाल नहीं पाया ।
जब उस व्यक्ति को लगा की उसके गधे को उस गढ़े से निकालना अब असंभव हैं उसने उसे जिन्दा ही मिटटी से ढक देने का सोचा और वह ऊपर से मिटटी डालने लगा । बहुत देर तक मिटटी डालने के बाद वह इंसान पास ही अपने घर चले गया ।
पर ढेर सारी मिटटी डालने के कारण वह गधा अपने ऊपर गिरे हुए मिटटी की मदद से धीरे-धीरे उस पर अपना पैर रख-रख कर उस गढ़े के ऊपर जिन्दा चढ़ आया । अगले दिन जब वह व्यक्ति सुबह उठा तो उसने देखा उसका गधा उसके घर के बहार ही खड़ा था । यह करिश्मा देखकर वह व्यक्ति स्तम्भ रहे गया ।
*इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि हमें कभी भी हार नहीं मानना चाहिए और बार-बार कोशिश करना चाहिए ।*
*🎀🎀 शैक्षिक समाचार 🎀🎀*
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook