Important Posts

Advertisement

शिक्षकों की चाक डाउन हड़ताल से पढ़ाई बाधित, सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप भुगतान न होने से खफा

इलाहाबाद 1बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों ने चाक डाउन हड़ताल करके गुरुवार को पठन-पाठन बाधित रखा। वह सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप भुगतान दिए जाने की मांग कर रहे हैं। अफसर हर माह वादा कर रहे हैं, लेकिन उस पर अमल नहीं हो रहा है।
प्रदेश में फरवरी माह के वेतन का भुगतान अब तक नहीं हो सका है। उप्र दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ ने सचिव, शिक्षा निदेशक व अन्य अफसरों को ज्ञापन भी सौंपा है। 1शासन ने एक जनवरी 2017 से सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन वृद्धि करते हुए भुगतान का आदेश किया था। इसका भुगतान दूर विभाग ने आगणन के लिए तीन महीने बाद भी सॉफ्टवेयर तक तैयार नहीं किया है। इसीलिए फरवरी माह के वेतन का भुगतान नहीं हो पा रहा है। इसी को लेकर शिक्षक व शिक्षणोत्तर कर्मचारी आंदोलन की राह पर चल पड़े हैं। उप्र दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के आह्वान पर करीब पांच लाख शिक्षकों ने गुरुवार को चाक डाउन हड़ताल करके भुगतान की मांग की है। इससे प्रदेश भर में पठन-पाठन चौपट रहा। संघ ने बेसिक शिक्षा सचिव से वेतन भुगतान के लिए ग्रांट उपलब्ध कराने की मांग की है। इसी तरह अवशेष शिक्षामित्रों का तीन माह से भुगतान नहीं हो सका है। प्रतिनिधिमंडल में संघ अध्यक्ष अनिल कुमार यादव, महामंत्री धर्मेद्र यादव, संदीप दत्त, उबैद अहमद सिद्दीकी आदि मौजूद थे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news