नयी सरकार बीजेपी की!! वर्तमान भर्तियों पर पड़ने वाला प्रभाव :एक आंकलन।
1. सर्वप्रथम अकादमिक भर्तियों पर पूर्व राज्य सरकार ने अकादमिक भर्ती को महत्व दिया है, लगभग एक लाख भर्तियों में अकादमिक मेरिट भर्ती हुई, लेकिन बीजेपी की नीति टेट को महत्त्व देने की रही है, अब तक स्मृति ईरानी से प्रकाश जावड़ेकर तक सभी ने टेट परीक्षा को महत्त्व दिया है, ये बात वे बार बार कहते रहे हैं, सभी बीजेपी शाषित राज्यों में ये लागू है।
2. शिक्षामित्र समायोजन केस पर एक नज़र:- पूर्व राज्य सरकार द्वारा शिक्षामित्रों को सर्वाधिक महत्त्व दिया गया ये किसी से छिपा नहीं है ऐसे में नयी सरकार पिछली सरकार के खिलाफ भी जा सकती है इससे इंकार नहीं किया जा सकता। सरकार बन जाने पर शिक्षामित्रों का कोई राजनितिक दवाब भी नहीं है। सांगठनिक रूप से शिक्षामित्र 3 बड़े गुटों में बंट चुके हैं जिन का एक होना लगभग असंभव है।
*स्पष्ट है, शिक्षामित्र समायोजन केस का दुष्प्रभाव देखने को मिलना अवश्यसंभावी है।* दूसरी तरफ 32000 असमायोजितों पर इसका बहुत बुरा असर ये पड़ेगा कि नई शिक्षा नीति असमायोजितों को कभी समायोजित नहीं होने देगी।
ये आशंका निराधार नहीं बल्कि बीजेपी घोषणा पत्र में भी स्पष्ट रूप से लिखित हैं, *घोषणा पत्रानुसार कोर्ट का फैसला आने के बाद नयी सरकार आप के रोज़गार की व्यवस्था करेगी।* और नयी शिक्षा नीति में इस की व्यवस्था पहले से नियत मानदेय के रूप में स्थापित है। जैसा कि झारखंड राज्य में किया गया है।
3. 72825 भर्ती चुकी सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो रही है इस लिए इस भर्ती पर नयी सरकार का कोई प्रभाव या दुष्प्रभाव नहीं पड़ने wala
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
1. सर्वप्रथम अकादमिक भर्तियों पर पूर्व राज्य सरकार ने अकादमिक भर्ती को महत्व दिया है, लगभग एक लाख भर्तियों में अकादमिक मेरिट भर्ती हुई, लेकिन बीजेपी की नीति टेट को महत्त्व देने की रही है, अब तक स्मृति ईरानी से प्रकाश जावड़ेकर तक सभी ने टेट परीक्षा को महत्त्व दिया है, ये बात वे बार बार कहते रहे हैं, सभी बीजेपी शाषित राज्यों में ये लागू है।
- सपा एवं बसपा से मुक्ति की बहोत बहोत शुभकामनायें : TET पास याची सगंठन
- सोशल मीडिया से चुनावी चुटकियां , पढ़िए सोशल मीडिया से कुछ चुटकियां
- नयी कैबिनेट के गठित होने के साथ ही एक प्रयोजन टेट 2011 पूर्ण समायोजन
- होली पर रहेगा तीन दिन का अवकाश : देखें 2017 अवकाश सूची
- देश की सुरक्षा से खिलवाड़ : वोटबैंक के कारण नहीं हुई कारवाही, 3 महीने से यूपी सरकार को थी जानकारी
2. शिक्षामित्र समायोजन केस पर एक नज़र:- पूर्व राज्य सरकार द्वारा शिक्षामित्रों को सर्वाधिक महत्त्व दिया गया ये किसी से छिपा नहीं है ऐसे में नयी सरकार पिछली सरकार के खिलाफ भी जा सकती है इससे इंकार नहीं किया जा सकता। सरकार बन जाने पर शिक्षामित्रों का कोई राजनितिक दवाब भी नहीं है। सांगठनिक रूप से शिक्षामित्र 3 बड़े गुटों में बंट चुके हैं जिन का एक होना लगभग असंभव है।
*स्पष्ट है, शिक्षामित्र समायोजन केस का दुष्प्रभाव देखने को मिलना अवश्यसंभावी है।* दूसरी तरफ 32000 असमायोजितों पर इसका बहुत बुरा असर ये पड़ेगा कि नई शिक्षा नीति असमायोजितों को कभी समायोजित नहीं होने देगी।
ये आशंका निराधार नहीं बल्कि बीजेपी घोषणा पत्र में भी स्पष्ट रूप से लिखित हैं, *घोषणा पत्रानुसार कोर्ट का फैसला आने के बाद नयी सरकार आप के रोज़गार की व्यवस्था करेगी।* और नयी शिक्षा नीति में इस की व्यवस्था पहले से नियत मानदेय के रूप में स्थापित है। जैसा कि झारखंड राज्य में किया गया है।
3. 72825 भर्ती चुकी सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो रही है इस लिए इस भर्ती पर नयी सरकार का कोई प्रभाव या दुष्प्रभाव नहीं पड़ने wala
- सपा को 2 लाख 72 हज़ार टेट परिवार को ignore करना भारी पड़ा
- UP election 2017 : अखिलेश का भी समायोजन रद्द
- बिग ब्रेकिंग : सरकार का गठन होते ही सबसे पहले तत्काल टेट उत्तीर्ण संघर्ष कर्ताओं के गंभीर मुद्दे का निस्तारण : केशव प्रसाद मौर्या
- 10 वर्षों से प्रताड़ित बीएड टी ई टी युवाओं ने सपा बसपा का किया सूपड़ा साफ
- एक-दो दिन के अंदर केशव प्रसाद मौर्य जी से मिलकर टीईटी मुद्दा उठाना होग
- इलाहाबाद के साथियों के लिए सूचना , ग्रांट मिलने के पश्चात् ही वेतन : अनुराग सिंह ( अध्यक्ष - यू पी टी ई टी उत्तीर्ण शिक्षक महासंघ )
- CTET LEVEL 2 की परीक्षा की तैयारी , पूर्व योजना बना कर ही परीक्षा दें
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines