Congratulation : हिंदुत्व की जीत, हिन्दुओ को जीत : यूपी के मुख्यमंत्री बने योगी, कल लेंगे शपथ

आखिरकार हिंदुत्व की जीत हो गयी है 
हिन्दुओ की जीत हो गयी है, दुनिया की सबसे पवित्र भूमि पर भगवा लहरा गया है 


उत्तर प्रदेश माँ गंगा, भगवान् शिव, भगवान् राम, भगवान् कृष्ण की भूमि 
बड़े ख़ुशी के साथ लिख रहे हैं की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुन लिए गए है 
बीजेपी विधायक दल की बैठक में मुहर लग चुकी है 
और योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री बनेंगे 

कल यानि 19 मार्च को लखनऊ में योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे 
और इसी के साथ हिंदुत्व, हिन्दू कार्यकर्ताओं और हिन्दू समाज की जबरजस्त जीत हुई 

दैनिक भारत ने अपने पाठकों को पहले से ही बताया था की, आदित्यनाथ ही यूपी में मुख्यमंत्री बनेंगे 
अन्य मीडिया वालो ने कई नेताओं के नाम लिए 

पर हमने अपने पाठको को बताया था की, योगी के आगे बीजेपी का कोई भी यूपी नेता नहीं टिकता 
न ही लोकप्रियता में और न ही जनाधार में 
और जनता की  मांग को आलाकमान भी अनसुना नहीं कर सका, और अब मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ 

325 में से 202 विधायक योगी के समर्थन में रहे, और जनभावनाओं को मोदी और अमित शाह ने भी स्वीकार कर लिया और योगी चुन लिए गए मुख्यमंत्री 

लखनऊ में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनना भी शुरू कर दिया है, और जो कार्यकर्त्ता चाहते थे वही हुआ, पूर्वांचल का शेर अब लखनऊ में बैठेगा 
और एक महंत इस पवित्र गंगा की भूमि को चलाएगा, जो की बेहद हर्ष का विषय है 

यूपी में वोटर ने भी आदित्यनाथ को ही मुख्यमंत्री बनाने के लिए वोट दिया, सालों तक हिन्दुओ पर जो अत्याचार हुए, उसी कारण हिन्दू ने जातिवाद से ऊपर उठकर बीजेपी को प्रचंड बहुमत दिया 

और जनता की चाह को आलाकमान दरकिनार नहीं कर सका, और भगवा लहरा गया 
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines