Breaking Posts

Top Post Ad

केस कल कोर्ट नम्बर 13 में सीरियल न.14 पर फाइनल डिस्पोजल होने की स्तिथि में : गणेश शंकर दीक्षित

साथियों , शत् शत् वन्दे ईश नमन , सर्वप्रथम कोर्ट न.11 में जस्टिस ए.के.गोयल व यू यू ललित सर् के 10.40 पर बैठने पर सभी अधिवक्ताओं ने अपने अपने केस की मेंशनिग की।उसके बाद रेगुलर हियरिंग होने पर लगभग 11.50 पर अपना केस नम्बर 33 टेक अप हुआ जिसकी सुनवाई के प्रारम्भ में ऐसा लगा कि पिछले
दिनों की भांति आज भी कोर्ट रूम मछली बाजार बन जायेगा क्योकि सभी एडवोकेट्स एक साथ बोलने लगे थे लेकिन उसी बीच मे राम जेठमलानी साहेब ने नई डेट जुलाई में करने की मांग की जिसका हमारी A O R शारदा मैडम ने सख्त विरोध दर्ज कर हर हाल में सुनवाई की मांग की।
साथियों यहां इस बात को बताना जरूरी है कि हमारे सीनियर एडवोकेट सर् हुजैफा अहमदी जो पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया'अहमदी' सर् के पुत्र और अपने कार्य के मामले की गम्भीरता को समझते हुए सुबह 10.30 पर ही कोर्ट में सबसे आगे आ कर बैठ गए।उसके बाद कोर्ट ने गवर्नमेंट एडवोकेट से बोला कि आप प्रारम्भ करे किंतु सरकारी अधिवक्ता ने कहा अभी हम हाल ही में नियुक्त हुए हैं और हमने पेपर बुक भी नही देखा है अतः हमें समय दे जुलाई की तारीख दी जाए।शारदा मैडम ने सरकार के इस नकारत्मक पहल का विरोध कर बोली कि केस इतना लंबा खिंच चुका है कि स्पेशल अपील का शीघ्र निस्तारण किया जाए या सभी अंतरिम आदेशों का कम्प्लॉयन्स करा दे।इस पर जस्टिस गोयल साहेब ने बोला हम केस एडजर्न नही करेंगे और सभी पक्षो को एक एक कर सुनेंगे।
सबसे पहले 72,825 को सुना जाएगा,
दूसरे नम्बर पर शिक्षामित्र मामलों को सुना जाएगा,
तीसरे नम्बर पर btc तथा कंटेम्प तथा अन्य सभी मामलों को सुना जाएगा।
चूंकि कोर्ट में बहुत भीड़ थी तथा अन्य दूसरे मामलों के वकील भी खड़े हुए थे तो हमारे केस को पास ओवर कर अन्य मामलों को सुनने के बाद लगा दिया किन्तु समयाभाव के कारण कल कोर्ट नम्बर 13 में सीरियल न.14 पर फाइनल डिस्पोजल होने की स्तिथि में लगा दिया गया।
साथियों कल का दिन हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है व हमारे सीनियर हुजैफा अहमदी सर् का कोर्ट में होना बहुत आवश्यक है अतः आप निम्न एकाउंट्स में अविलम्ब सहयोग कर इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे..धन्यवाद।
सन्घेय शक्ति सर्वदा
आपका गणेश शंकर दीक्षित
टी ई टी संघर्ष मोर्चा उ.प्र.

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook