साथियों , शत् शत् वन्दे ईश नमन , सर्वप्रथम कोर्ट न.11 में जस्टिस ए.के.गोयल व यू यू ललित सर् के 10.40 पर बैठने पर सभी अधिवक्ताओं ने अपने अपने केस की मेंशनिग की।उसके बाद रेगुलर हियरिंग होने पर लगभग 11.50 पर अपना केस नम्बर 33 टेक अप हुआ जिसकी सुनवाई के प्रारम्भ में ऐसा लगा कि पिछले
साथियों यहां इस बात को बताना जरूरी है कि हमारे सीनियर एडवोकेट सर् हुजैफा अहमदी जो पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया'अहमदी' सर् के पुत्र और अपने कार्य के मामले की गम्भीरता को समझते हुए सुबह 10.30 पर ही कोर्ट में सबसे आगे आ कर बैठ गए।उसके बाद कोर्ट ने गवर्नमेंट एडवोकेट से बोला कि आप प्रारम्भ करे किंतु सरकारी अधिवक्ता ने कहा अभी हम हाल ही में नियुक्त हुए हैं और हमने पेपर बुक भी नही देखा है अतः हमें समय दे जुलाई की तारीख दी जाए।शारदा मैडम ने सरकार के इस नकारत्मक पहल का विरोध कर बोली कि केस इतना लंबा खिंच चुका है कि स्पेशल अपील का शीघ्र निस्तारण किया जाए या सभी अंतरिम आदेशों का कम्प्लॉयन्स करा दे।इस पर जस्टिस गोयल साहेब ने बोला हम केस एडजर्न नही करेंगे और सभी पक्षो को एक एक कर सुनेंगे।
सबसे पहले 72,825 को सुना जाएगा,
दूसरे नम्बर पर शिक्षामित्र मामलों को सुना जाएगा,
तीसरे नम्बर पर btc तथा कंटेम्प तथा अन्य सभी मामलों को सुना जाएगा।
चूंकि कोर्ट में बहुत भीड़ थी तथा अन्य दूसरे मामलों के वकील भी खड़े हुए थे तो हमारे केस को पास ओवर कर अन्य मामलों को सुनने के बाद लगा दिया किन्तु समयाभाव के कारण कल कोर्ट नम्बर 13 में सीरियल न.14 पर फाइनल डिस्पोजल होने की स्तिथि में लगा दिया गया।
साथियों कल का दिन हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है व हमारे सीनियर हुजैफा अहमदी सर् का कोर्ट में होना बहुत आवश्यक है अतः आप निम्न एकाउंट्स में अविलम्ब सहयोग कर इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे..धन्यवाद।
सन्घेय शक्ति सर्वदा
आपका गणेश शंकर दीक्षित
टी ई टी संघर्ष मोर्चा उ.प्र.
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- सुप्रीम कोर्ट लगातार सुनवाई व् त्वरित निस्तारण के मूड में - कल फिर यूपी शिक्षक भर्ती मामले के सुनवाई होगी
- शिक्षामित्रों के भाग्य के फैसले पर सुनबाई लगातार सुप्रीम कोर्ट में कल भी रहेगी जारी
- UPTET SHIKSHAMITRA LATEST NEWS कल दिनांक 27 अप्रैल 17 को कोर्ट में सुनवाई हेतु कॉज लिस्ट जारी, कोर्ट न. 13 और आइटम न0 14 में होगी सुनवाई
- कल के केस में सर्व-प्रथम सिविल अपील यानी चयन के आधार पर सहित इन पर होगी सुनवाई : हिमांशु राणा की फेसबुक पोस्ट
- जूनियर भर्ती और शिक्षा मित्र : जानिए लंच ब्रेक के बाद क्या कुछ हुआ ........पढ़ें हिमांशु राणा की पोस्ट
- LIVE : केस कल सुना जाएगा , नंबर शाम को सप्लीमेंटरी लिस्ट में : हिमांशु राणा
साथियों यहां इस बात को बताना जरूरी है कि हमारे सीनियर एडवोकेट सर् हुजैफा अहमदी जो पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया'अहमदी' सर् के पुत्र और अपने कार्य के मामले की गम्भीरता को समझते हुए सुबह 10.30 पर ही कोर्ट में सबसे आगे आ कर बैठ गए।उसके बाद कोर्ट ने गवर्नमेंट एडवोकेट से बोला कि आप प्रारम्भ करे किंतु सरकारी अधिवक्ता ने कहा अभी हम हाल ही में नियुक्त हुए हैं और हमने पेपर बुक भी नही देखा है अतः हमें समय दे जुलाई की तारीख दी जाए।शारदा मैडम ने सरकार के इस नकारत्मक पहल का विरोध कर बोली कि केस इतना लंबा खिंच चुका है कि स्पेशल अपील का शीघ्र निस्तारण किया जाए या सभी अंतरिम आदेशों का कम्प्लॉयन्स करा दे।इस पर जस्टिस गोयल साहेब ने बोला हम केस एडजर्न नही करेंगे और सभी पक्षो को एक एक कर सुनेंगे।
सबसे पहले 72,825 को सुना जाएगा,
दूसरे नम्बर पर शिक्षामित्र मामलों को सुना जाएगा,
तीसरे नम्बर पर btc तथा कंटेम्प तथा अन्य सभी मामलों को सुना जाएगा।
चूंकि कोर्ट में बहुत भीड़ थी तथा अन्य दूसरे मामलों के वकील भी खड़े हुए थे तो हमारे केस को पास ओवर कर अन्य मामलों को सुनने के बाद लगा दिया किन्तु समयाभाव के कारण कल कोर्ट नम्बर 13 में सीरियल न.14 पर फाइनल डिस्पोजल होने की स्तिथि में लगा दिया गया।
साथियों कल का दिन हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है व हमारे सीनियर हुजैफा अहमदी सर् का कोर्ट में होना बहुत आवश्यक है अतः आप निम्न एकाउंट्स में अविलम्ब सहयोग कर इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे..धन्यवाद।
सन्घेय शक्ति सर्वदा
आपका गणेश शंकर दीक्षित
टी ई टी संघर्ष मोर्चा उ.प्र.
- LIVE : कोर्ट डिसचार्ज, अब कल से स्टार्ट होगा: शिक्षामित्र व अन्य शिक्षक भर्तियों पर सुनवाई कल
- Big Breaking : सिविल अपील 4347-4375/2014 की सुनवाई कल होगी....
- Big Breaking : कोर्ट के रूख को भापकर सरकारी तन्त्र SC पहुंचा , संजय सिन्हा कोर्ट नम्बर 11 के बाहर अपने केस की सुनवाई का इंतजार करते हुऐ!
- माननीय जज का रुख केस को फाइनल करने की ओर : court no. 11 me case no 914 start
- सभी शिक्षा मित्र कोर्ट से बहर हुऐ जज के आदेश पर अब सिर्फ वकील वकील जज रहेंगे
- UPTET SHIKSHAMITRA सुप्रीम कोर्ट Live : पहले शिक्षक भर्ती विवाद तत्पश्चात शिक्षामित्र मुद्दे को निपटाया जाएगा
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments