राम राम दोस्तों,
आज का दिन हम सभी के लिए बहुत ही सकारात्मक रहा। आज अपना केस जस्टिस ऐ के गोयल जी व् जस्टिस यू यू ललित जी की कोर्ट नंबर 11 में आइटम 33 के रूप में लास्ट पोजीसन पर लगा हुआ था।
इस पर जस्टिस यू यू ललित जी ने कहा अब हम कोई टाइम नही देंगे और ना ही एड्जर्न करेंगे। स्टेट अपना पक्ष रखें। इसके बाद शिक्षामित्रों की सीनियर एडवोकेट महालक्ष्मी पवनी जी ने कुछ देर बहस की जिस पर कोर्ट बिलकुल असंतुष्ट दिखी।
ललित जी ने इसके बाद कोर्ट को मैनेज किया और कहा कि कोई भी क्लाइंट और कोई भी क्लिर्क कोर्ट रूम में एंट्री नही लेगा। बिना गाउन कोई भी एडवोकेट कोर्ट रूम में अंदर नही आएंगे। इसके बाद कहा सबसे पहले हम मुख्य मुद्दा मतलब CA4347 सुनेंगे, इसके बाद शिक्षामित्र की SLP, इसके बाद अंतरिम आदेश और उस पर हुए कंटेम्प्ट, और अंत में रिट पिटीशन आदि।
आज लंच से पहले लगभग 20-22मिनट सुनवाई हुई फिर केस को लंच के बाद में लगा दिया लेकिन एक ओर बड़े केस के कारण दुबारा सुनवाई नही हो पाई। अब अपना केस कल फिर से जस्टिस ऐ के गोयल जी और जस्टिस यू यू ललित जी की कोर्ट नंबर 13 में आइटम 14 पर सुना जायेगा। कल भी अपना केस अंतिम केस के रूप में है।
फ़िलहाल कोर्ट हियरिंग करके केस को फाइनल करने के लिए रिजिड है। आज हमारी तरफ से सीनियर एडवोकेट हीरेन पी रावल जी, सीनियर एडवोकेट के वेणुगोपाल जी, सीनियर एडवोकेट जे पी कामा जी, सीनियर एडवोकेट वी मोहना जी और एडवोकेट मेहुल एम् गुप्ता जी कोर्ट में उपस्तिथि रहे। हमने कल होने सुनवाई हेतु तैयारियाँ पुनः पूर्ण कर ली है। कल भी सभी सीनियर आपकी तरफ से कोर्ट रूम में उपस्तिथि रहेंगे। सभी जिला प्रतिनिधियों से निवेदन है कि अपना अपेक्षित आर्थिक सहयोग अबिलम्ब उपलब्ध कराएं।धन्यबाद
संघर्ष के प्रथम दिवस से आपके साथ
आपका मयंक तिवारी
बीएड/टेट उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा
उत्तर प्रदेश
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
आज का दिन हम सभी के लिए बहुत ही सकारात्मक रहा। आज अपना केस जस्टिस ऐ के गोयल जी व् जस्टिस यू यू ललित जी की कोर्ट नंबर 11 में आइटम 33 के रूप में लास्ट पोजीसन पर लगा हुआ था।
- सुप्रीम कोर्ट लगातार सुनवाई व् त्वरित निस्तारण के मूड में - कल फिर यूपी शिक्षक भर्ती मामले के सुनवाई होगी
- शिक्षामित्रों के भाग्य के फैसले पर सुनबाई लगातार सुप्रीम कोर्ट में कल भी रहेगी जारी
- UPTET SHIKSHAMITRA LATEST NEWS कल दिनांक 27 अप्रैल 17 को कोर्ट में सुनवाई हेतु कॉज लिस्ट जारी, कोर्ट न. 13 और आइटम न0 14 में होगी सुनवाई
- कल के केस में सर्व-प्रथम सिविल अपील यानी चयन के आधार पर सहित इन पर होगी सुनवाई : हिमांशु राणा की फेसबुक पोस्ट
- जूनियर भर्ती और शिक्षा मित्र : जानिए लंच ब्रेक के बाद क्या कुछ हुआ ........पढ़ें हिमांशु राणा की पोस्ट
- LIVE : केस कल सुना जाएगा , नंबर शाम को सप्लीमेंटरी लिस्ट में : हिमांशु राणा
इस पर जस्टिस यू यू ललित जी ने कहा अब हम कोई टाइम नही देंगे और ना ही एड्जर्न करेंगे। स्टेट अपना पक्ष रखें। इसके बाद शिक्षामित्रों की सीनियर एडवोकेट महालक्ष्मी पवनी जी ने कुछ देर बहस की जिस पर कोर्ट बिलकुल असंतुष्ट दिखी।
ललित जी ने इसके बाद कोर्ट को मैनेज किया और कहा कि कोई भी क्लाइंट और कोई भी क्लिर्क कोर्ट रूम में एंट्री नही लेगा। बिना गाउन कोई भी एडवोकेट कोर्ट रूम में अंदर नही आएंगे। इसके बाद कहा सबसे पहले हम मुख्य मुद्दा मतलब CA4347 सुनेंगे, इसके बाद शिक्षामित्र की SLP, इसके बाद अंतरिम आदेश और उस पर हुए कंटेम्प्ट, और अंत में रिट पिटीशन आदि।
आज लंच से पहले लगभग 20-22मिनट सुनवाई हुई फिर केस को लंच के बाद में लगा दिया लेकिन एक ओर बड़े केस के कारण दुबारा सुनवाई नही हो पाई। अब अपना केस कल फिर से जस्टिस ऐ के गोयल जी और जस्टिस यू यू ललित जी की कोर्ट नंबर 13 में आइटम 14 पर सुना जायेगा। कल भी अपना केस अंतिम केस के रूप में है।
फ़िलहाल कोर्ट हियरिंग करके केस को फाइनल करने के लिए रिजिड है। आज हमारी तरफ से सीनियर एडवोकेट हीरेन पी रावल जी, सीनियर एडवोकेट के वेणुगोपाल जी, सीनियर एडवोकेट जे पी कामा जी, सीनियर एडवोकेट वी मोहना जी और एडवोकेट मेहुल एम् गुप्ता जी कोर्ट में उपस्तिथि रहे। हमने कल होने सुनवाई हेतु तैयारियाँ पुनः पूर्ण कर ली है। कल भी सभी सीनियर आपकी तरफ से कोर्ट रूम में उपस्तिथि रहेंगे। सभी जिला प्रतिनिधियों से निवेदन है कि अपना अपेक्षित आर्थिक सहयोग अबिलम्ब उपलब्ध कराएं।धन्यबाद
संघर्ष के प्रथम दिवस से आपके साथ
आपका मयंक तिवारी
बीएड/टेट उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा
उत्तर प्रदेश
- LIVE : कोर्ट डिसचार्ज, अब कल से स्टार्ट होगा: शिक्षामित्र व अन्य शिक्षक भर्तियों पर सुनवाई कल
- Big Breaking : सिविल अपील 4347-4375/2014 की सुनवाई कल होगी....
- Big Breaking : कोर्ट के रूख को भापकर सरकारी तन्त्र SC पहुंचा , संजय सिन्हा कोर्ट नम्बर 11 के बाहर अपने केस की सुनवाई का इंतजार करते हुऐ!
- माननीय जज का रुख केस को फाइनल करने की ओर : court no. 11 me case no 914 start
- सभी शिक्षा मित्र कोर्ट से बहर हुऐ जज के आदेश पर अब सिर्फ वकील वकील जज रहेंगे
- UPTET SHIKSHAMITRA सुप्रीम कोर्ट Live : पहले शिक्षक भर्ती विवाद तत्पश्चात शिक्षामित्र मुद्दे को निपटाया जाएगा
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments