कल के केस में सर्व-प्रथम सिविल अपील यानी चयन के आधार पर सहित इन पर होगी सुनवाई : हिमांशु राणा की फेसबुक पोस्ट

कल के केस में सर्व-प्रथम सिविल अपील यानी चयन के आधार पर सुनवाई होनी है जो कि मा० उच्चत्तम न्यायालय अपने 17 दिसंबर के अंतरिम आदेश में 72825 पदों के लिए स्थिति को स्पष्ट कर चुका है |
तत्पश्चात आरटीई एक्ट पर बहस होनी है जिसको हमारे द्वारा शिक्षा मित्रों द्वारा कब्जाए हुए पदों पर अपना हित का दिखाकर शिक्षा मित्रों पर सुनवाई के लिए मा० न्यायालय से गुहार लगाएंगे |
वरिष्ठ अधिवक्ता जेपी कामा और अधिवक्ता आनंद नंदन जी एवं अमित पवन जी पुनः रहेंगे |
एक वरिष्ठ अधिवक्ता (हिरेन रावल जी) शायद और एंगेज किये जाएं |
फिलहाल ये ही कहूंगा अंतिम न्यायिक समर है , अपना सहयोग अति-शीघ्र भेजें क्यूंकि कल अधिवक्ता कोर्ट जाने हैं जो आपकी बात वहां रखेंगे |
धन्यवाद
हर हर महादेव
आपका_____हिमांशु राणा

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines