Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

काले कोट से लेकर सफ़ेद पेंट में घूमकर याचियों की पैरवी करने का दिखावा : मयंक तिवारी

राम राम साथियों,
रविवार को लगभग प्रत्येक स्थान पर मीटिंग्स हुई है और आर्थिक सहयोग लिया गया है। आप सभी साथियों से विनम्र निवेदन है कि उस सहयोग को आज सोमवार तक हम तक पहुँचवाने का प्रयास करें। तथा जो साथी जिला संगठन से नही जुड़े है वो सीधे इन एकाउंट्स में अपना सहयोग भेजें।
इसके अतिरिक्त उन नेताओं से भी अंतिम निवेदन है काले कोट से लेकर सफ़ेद पेंट में घूमकर याचियों की पैरवी करने का दिखावा करते है और पूरा माल दबाए पड़े है आज दोपहर 1बजे से पहले अपना हिसाब प्रवीण जी को कर दें ताकि हम फाइनल बहस करवाने अपने सभी सीनियर एडवोकेट्स को कोर्ट रूम में भेज सकें। हमने अंतिम बहस हेतु सभी सीनियर्स को पूरी तरह से ब्रीफ कर लिया है और सभी के लिए अलग-अलग final written submission भी तैयार कर लिया है। अब सिर्फ और सिर्फ आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है। कृपया सहयोग करें।धन्यबाद
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates