Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

B.Ed वालों के लिए बहुत ही जल्दी बड़ी भर्ती : मुख्यमंत्री

नमस्कार मित्रों उधर इलाहाबाद की सरजमीं पर आज अनिल सिंह की अध्यक्षता में बारह लाख B.Ed उत्थान मंच मोर्चा उत्तर प्रदेश के द्वारा श्रीमान मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन दिया गया
जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय में भाषा और समाजिक विज्ञान के शिक्षकों की सीधी भर्ती के साथ साथ सभी रुकी हुई भर्तीयां जैसे एलटी ग्रेड टीजीटी-पीजीटी को भी तत्काल प्रभाव से शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है और मुख्यमंत्री जी द्वारा आश्वासन भी दिया गया है कि B.Ed वालों के लिए बहुत ही जल्दी बड़ी भर्ती की जाएगी परंतु निराशा तब होती है जब इलाहाबाद लोकल के भी बंदे अच्छे लीडर का साथ नहीं देते और घरों में बैठकर सिर्फ Facebook और WhatsApp की दुनिया से ही सारी जानकारी इकट्ठा करना चाहते हैं अतः मैं उन लोगों से बस यही कहना चाहूंगा कि जो दूर हैं उनके लिए तो मजबूरी है लेकिन लोकल के होते हुए भी अगर आप ₹20 खर्च करके कार्यक्रम स्थल तक नहीं जा सकते और संगठन के साथ मिलकर कार्य नहीं कर सकते तो आप पर थू है आपकी शिक्षा पर थू है आपकी B.Ed डिग्री पर थू है आपके द्वारा पास की गई बहुत ही कठिन टेट की परीक्षा पर भी थू हैं कोई भी लड़ाई दो तरीके से लड़ी जा सकती है जमीनी स्तर पर कार्य करके सोशल मीडिया के द्वारा कार्य करके परंतु उदासीनता सबको मार लेती है वह उदासीन चाहे जमीनी स्तर पर कार्य ना करके या चाहे सोशल मीडिया पर कार्य ना करके जब आप प्राप्त कर लेते हैं तो विश्वास रखिए दोस्तों आप की जिंदगी शून्य हो चुकी होती है एक ऐसा शून्य है जो अंधकारमय होता है और जिस में प्रकाश की कोई किरण गुजर नहीं सकती जूनियर कला वर्ग के भाषा और सामाजिक विज्ञान की भर्ती चाहने वाले सभी B.Ed स्टूडेंट्स अगर जल्दी एक नहीं हुए तो विश्वास करो दुनिया की कोई ताकत कोई लीडर कोई भी राजनीतिक पार्टी आपको भर्ती नहीं देगी अगर घरों से दूर हो तो ट्विटर पर अकाउंट बनाकर श्रीमान मुख्यमंत्री जी को ट्वीट करो और अगर किसी अच्छे लीडर के लोकल शहर से हो तो तत्काल प्रभाव से अपने लीडर से संपर्क करके उनके सभी जमीनी स्तर के कार्यों में तत्काल प्रभाव से शामिल हो जाइए वरना खोने के लिए तो आपको अपना पूरा करियर है और अंत में उन सभी साथियों को मेरा हाथ जोड़कर प्रणाम है जो कल के और आज के ज्ञापन समारोह में तन मन धन से मोर्चे के अध्यक्ष के साथ थे धन्यवाद !!
Image may contain: 1 person, text
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates