मुख्यमंत्री से वार्ता एवम् धरने की सफलताएं लाभ : उ0प्र0प्राथमिक शिमि0संघ

मुख्यमंत्री से वार्ता एवम् धरने की सफलताएं लाभ।
1-सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन राज्य सरकार को करना है|
2-राज्य सरकार ने अभी तक किसी को हटाया नहीं है।

3-जुलाई के वेतन की जहाँ सम्भावना नहीं थी अब जुलाई के साथ अगस्त का वेतन भी 7वें वेतन आयोग के एरियर के साथ मिलेगा।
4-सरकार पूरी तरह शिक्षामित्रों के साथ,और शिक्षामित्र पूरी तरह सरकार(बी जे पी) के साथ हो गए।
5-संभवतः सरकार शिक्षक की पूरी योग्यता पूरी करवाते हुए नियमतः पुनः आपको शिक्षक बनाएगी।
6-इन15दिनों में अर्थात 15 अगस्त तक आप या तो स्वतंत्र होंगे या फिर कैसे बेसिक में रहेंगे स्थित साफ हो जायेगी।
6-फ़िलहाल वार्ता सफल रही।संगठन ने समझ लिया मेरे सुझाव को कि उग्रता से कुछ नहीं मिलेगा,सरकार के बनकर दिखाइए पार्टी को विश्वाश दिलाइए वो नेताओ ने पूरा किया।।वर्ना सरकार पल्ला झाड़ लेती।।
7-अब आपको70 से 80 हजार का फायदा होगा दो महीने में जो शिक्षामित्र बनने पर लगभग 8माह की सेवा देने के बाद मिलता।अभी आगे भी समय लग सकता है।
जो जहाँ जिस विद्यालय में कार्यरत था वहीँ पर कार्य करेगा कल से।।
शिक्षामित्र एकता जिंदाबाद।।
भाऊराम पटेल मंडल उपा0उ0प्र0प्राथमिक शिमि0संघ चित्रकूट।।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines