latest updates

latest updates

हिमांशु राणा: सरकार के पास बजट नहीं है और न ही केंद्र सरकार बजट मुहैया करा रही है प्राथमिक और उच्च प्राथमिक के खर्चे के लिए

कर दिया फरमान जारी :-सरकार के पास बजट नहीं है और न ही केंद्र सरकार बजट मुहैया करा रही है प्राथमिक और उच्च प्राथमिक के खर्चे के लिए |
लिहाजा अभी कोई भर्ती नहीं हो पाएंगी , न ही विज्ञप्ति 12460 की |
छात्रों की संख्या घटी है और बाकी अभी आधार से लिंक कराकर पूरी स्थिति से अवगत हुआ जाएगा फिलहाल की स्थिति में कार्यरत शिक्षक/शिक्षामित्र/अनुदेशक की मदद से शिक्षक-छात्र अनुपात ठीक है |

Pic 1, 2 & 3 ——




इस पर कौन खुश होगा :-

75000 बीटीसी भर्ती की डिमांड करने वाले , 12460 खुद को सबसे ज्यादा योग्य बताने वाले
बीएड अभ्यर्थी जिनके होते हुए बीएड वालों का हक़ किसी ओर को गलत तरीके से दिया गया और शिक्षामित्रों के विरुद्ध असली लड़ाई लड़ने वाले आज संघर्ष के रस्ते पर ही है
शिक्षामित्र जो कि अपने लिए हर प्रकार से सत्ता से बात कर रास्ते तलाशने के अलावा टेट की तैयार कर रहे हैं इसी आस में कि लाखों पदों पर विज्ञापन आएगा जबकि शासन हजार के आंकड़े की भर्ती को दबाये हुए है |

Pic 4 :-
जिसमे शासन/सत्ता केंद्र सरकार को डेढ़ लाख से अधिक पद खाली होने का ब्यौरा देता है जबकि शिक्षामित्र जबकि ये सूचना है (मई माह की) अंदर थे तो इसके पश्चात तो ये संख्या पौने दो लाख से ज्यादा हो गई है |

Pic 5:-

इसमें आप देख सकते हैं कि सालाना क्रमवार कितना बजट केंद्र सरकार द्वारा उत्तरप्रदेश सरकार को उपलब्ध कराया गया है जो कि शासन के आदेश से भिन्न है |

————————————————-

बहुत समय पहले आपको बताया था कि ये मेटर प्राइवेट सेक्टर में जाएगा उसी की एक खबर भी दिखा देता हूँ pic 6 |

इसके अलावा कुछ नहीं कहना है अब और उम्मीदों के प्रदेश उत्तरप्रदेश में बेरोजगार भावी शिक्षकों का भविष्य अंधकारमय ही दिख रहा है और इससे ज्यादा समाज-सुधारकों की स्थिति भी दयनीय ही होने वाली है जो कि उम्मीद पेंशन की लगा रहे हैं जबकि स्थिति पी०पी०पी की आ रही है |

📝 Himanshu Rana

Note :- कोई भी पक्ष सत्ता से जाकर अगर बात करता है और शासन नए विज्ञापन लाने की बात करता है इस शासनादेश के पश्चात भी तो इतना जान लेना 12460 जब दबा दिए गए तो नया विज्ञापन कैसे जब प्रकाशित जिसमे कोई त्रुटि नहीं है को ही नहीं भरा जा रहा है तो फिर ?


sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates