Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बनारस में, प्रधानमंत्री से, अपनी जीविका सुरक्षित करने हेतु गुहार लगाने के लिए तैयार रहें

*बनारस में, प्रधानमंत्री से, अपनी जीविका सुरक्षित करने हेतु गुहार लगाने के लिए तैयार रहें*:-
मित्रों, जब से माननीय सुप्रीम कोर्ट का फैसला हमारे विपक्ष में, आया है.. तब से हम सभी लोग, अपनी जीविका को लेकर चिंतित व परेशान है.. और उसी के क्रम में आक्रोश होने से, आंदोलित हैं..
योगी सरकार को सहानुभूति देने के बजाय, हमें नित नये तरीके से, गीदड़ फफकी दे रहे है..योगी सरकार की तानाशाही व क्रूरता को देखकरके हमारे बहुतायत साथी अवसादग्रस्त हो चुके हैं.. सैकड़ों ने, सदमें में आकरके अपनी इहलीला ही समाप्त कर ली है..
*उक्त कष्टदायी परिस्थिति को देखते हुए.. इलाहाबाद जनपद के समस्त बेरोजगार पीड़ित शिक्षामित्रों से अपील है कि आप सभी भाई बहनें, बनारस के डीरेका ग्रांउड में, माननीय प्रधानमंत्री जी की जनसभा में, प्रतिभागी होने हेतु आगामी 22 सितम्बर को, अपने अपने सुविधानुसार, उक्त स्थल पर चलने के लिए तैयार रहियें* क्योंकि प्रत्येक जनपद का शिक्षामित्र, अपने परिवार के साथ, उक्त स्थल पर, माननीय प्रधानमंत्री जी से याचना करने का दृढ संकल्प ले चुका है.. .
मित्रों, क्रूर योगी सरकार में , यह संगठन की तरफ से, शायद माननीयों से अनुरोध करने का, अन्तिम प्रयास हो सकता है..
*अतएव आप सभी लोग, विभिन्न आयामों के द्वारा अपनी पीड़ा व्यक्त करने का प्रयास माननीय प्रधानमंत्री जी से अवश्य करें* यथा - अर्द्धनग्न होकरके, भीख मांग करके, प्रार्थना करके, विरोध प्रदर्शन करके, वार्ता करने का प्रयास करके, महिलाओं को आगे आकरके, *अपनी बेटी को बचाओं, पढ़ाओं* आदि का नारा देकरके...
उक्त अपेक्षा के साथ
*शिक्षामित्र एकता जिंदाबाद*
*प्रदीप पाल*
जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता
*आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोशिएन, इलाहाबाद*
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts