Important Posts

Advertisement

आगरा: 18 हजार से अधिक अभ्यर्थी देंगे टीईटी, नकल पाए जाने की स्थिति में कक्ष निरीक्षक पर गिरेगी गाज

आगरा: 15 अक्टूबर को प्रस्तावित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 42 केंद्रों पर होगी। 18 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे। नकल पाए जाने की गाज कक्ष निरीक्षक पर गिरेगी।
परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए गुरुवार को प्रशासन और शिक्षा विभाग के अफसरों ने बैठक कर अंतिम रूप दिया। एक केंद्र पर अधिकतम परीक्षार्थियों की संख्या 500 रखी गई है। जबकि प्रत्येक केंद्र पर औसतन 440 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। शहर में सबसे ज्यादा आगरा कॉलेज में छह केंद्र बनाए गए हैं। यहां तीन हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। जिले में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 18 हजार 512 है।
शिक्षामित्रों के लिए खास मौका
परीक्षा में बीएड, बीटीसीधारक और शिक्षामित्र शामिल होंगे। शिक्षामित्रों के लिए यह खास मौका है, क्योंकि उनकी उम्र अधिक है दूसरा उनके पास दो ही बार परीक्षा में बैठने का विकल्प है।
शहर में ये हैं परीक्षा केंद्र
आगरा कॉलेज आगरा ब्लॉक- ए, ब्लॉक-बी, ब्लॉक ई, ब्लॉक एफ, ब्लॉक सी, ब्लॉक डी, अहमदिया हनीफिया इंटर कॉलेज ढोलीखार मंटोला, बैकुंठी देवी ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज बालूगंज, बनी सिंह वैदिक विद्यावती इंटर कॉलेज बालूगंज, बैप्टिस्ट हायर सेकेंडरी स्कूल साई की तकिया, डीबी संतोष सिंह खालसा इंटर कॉलेज प्रतापपुरा, फतेहचंद इंटर कॉलेज तोता का ताल, जीआइसी शाहगंज, हॉलमैन इंस्टीटयूट हायर सेकेंडरी स्कूल, केजी इंटर कॉलेज हींग की मंडी, एमडी जैन इंटर कॉलेज ब्लॉक ए व ब्लॉक बी, महाकवि सूर स्मारक इंटर कॉलेज सूरकुटी रुनकता आदि समेत 42 केंद्र बनाए गए हैं।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news