Breaking Posts

Top Post Ad

सुप्रीम कोर्ट ने जिस गेंद पर क्लीन बोल्ड किया शिक्षामित्रों को , दरअसल वो गेंद नोबॉल निकली

सुप्रीम कोर्ट ने जिस गेंद पर #क्लीन बोल्ड किया शिक्षामित्रों को , दरअसल वो गेंद #नोबॉल निकली 😊
अब फ़्री हिट का लाभ मिलेगा योगी जी द्वारा 😊
शिक्षा मित्रो की लगभग सभी मांग मान ली गयी है
1 = 2 साल के अंदर 5- 6 tet
2 = प्रतिवर्ष अनुभव के आधार पर 4 अंक ( यानि 17× 4 =68 अंक और 10, 12, स्नातक के अंक जुड़ेंगे ही , मतलब मेरिट पे सेलेक्शन तय)
3 = जबतक स्थाई जॉइनिंग नही होती तबतक 20000 ₹ प्रति माह
योगी जी ये बताओ इन गंवार, अनपढो को इतना छुट दे रहे आख़िर क्यू ?? इनकी #भीड़तंत्र से डर गए आप ??
इत्ता सारा कंडीशन लगा रखा है इन्होंने और आप हर वो शर्त मान रहे
और हम बीएड , बीटीसी सिर्फ #वैकेंसी निकालने की मांग कर रहें , ये नही हो पा रहा आपसे  😊
जैसे अनपढ़ गंवार शिक्षामित्र है वैसे ही #बीजेपी वाक़ई इसमें कोई संदेह नही अब 👍 अगर सरकार पढ़ी लिखी होती तो आज अनपढो को 20000 फ़्री का और
बीएड, बीटीसी , टेट पास को बेरोजगार और #कुंठित बनाकर हज़ार रुपये का भी मोहताज नही करती 😢😢😢😢
डिग्री वाले 2000 पे प्राइवेट काम करें और ये 12वीं पास शिक्षा मित्र 20000 ₹ कमाएं
लानत है ऐसी #घटिया , #वाहियात् , #बेवकूफ सरकार पर जो योग्यता को दरकिनार करके अनपढो को नौकरी देने पर तुला है
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook