Important Posts

वीडियोग्राफी की जद में होगी टीईटी: टेट को नकल के बल पर भेदने वालों के मंसूबों को प्रशासन और शिक्षा विभाग ने फिलहाल किया धराशायी

आगरा: शिक्षक पात्रता परीक्षा को नकल के बल पर भेदने वालों के मंसूबों को प्रशासन और शिक्षा विभाग ने
फिलहाल धराशायी कर दिया है। सभी परीक्षा केंद्र शहरी क्षेत्र में बनाए गए हैं।
प्रशासन को ग्रामीण अंचल में केंद्र बनाए जाने पर नकल का अंदेशा था। शेष कसर वीडियोग्राफी के आदेश ने पूरी कर दी है। परीक्षा वीडियोग्राफी की जद में होगी।
शहरी क्षेत्र में टीईटी के लिए 42 केंद्र बनाए गए हैं। इन पर 18 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा सुबह और शाम दो पालियों में होगी। सुबह की पाली में 10 से 12:30 और दूसरी पाली में 2:30 से पांच बजे तक परीक्षा होगी। परीक्षा जिला प्रशासन की देखरेख में होगी। अभ्यर्थियों को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश पत्र के साथ ऑनलाइन आवेदन में अंकित फोटोयुक्त पहचान पत्र की प्रति लानी होगी। प्रशिक्षण योग्यता के प्रमाण पत्र, अंतिम निर्गत अंकपत्र की मूल प्रति साथ लाना अनिवार्य है। ताकि परीक्षा केंद्र पर किसी मुन्नाभाई के प्रवेश करने की संभावनाएं खत्म हो सकें।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news