Important Posts

Advertisement

D.EL.ED: आरक्षित वर्ग के 15262 ने भरा डीएलएड संस्थान का विकल्प

डीएलएड (पूर्व में बीटीसी) में प्रवेश के लिए दूसरे चक्र की काउंसिलिंग के दौरान आरक्षित वर्ग के 15262 अभ्यर्थियों ने संस्था का विकल्प भरा है।
पांच से आठ अक्तूबर तक एक से 7,19,442 रैंक तक के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा विशेष आरक्षण श्रेणी (शारीरिक रूप से अक्षम, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित, भूतपूर्व सैनिक स्वयं) के सभी अप्रवेशित अभ्यर्थियों को विकल्प देने का अवसर दिया गया है। इन अभ्यर्थियों का संस्था आवंटन 9 अक्तूबर को जारी होगा। आवंटित संस्थान में अभिलेखीय जांच/प्रवेश प्रक्रिया 6 से 10 अक्तूबर तक पूरी होनी है। अभ्यर्थी अपने मेरिट या रैकिंग वेबसाइट www.updeled.gov.in पर देख सकते हैं। इसी वेबसाइट पर डायट व निजी कॉलेजों में वर्गवार/श्रेणीवार रिक्त सीटों की सूची तथा उनमें आवंटित सीटों की संख्या सहित संस्थानों का विकल्प भरने के लिए दिशा-निर्देश है।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/2016/05/72825-todays-headlines_11.html
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news