अंबेडकरनगर : जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में शैक्षिक गुणवत्ता से लेकर
छात्र हितों की योजनाओं के प्रभावी संचालन की हकीकत खंगालने के साथ ही
शिक्षकों की उपस्थित देखने के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाया गया।
जिलाधिकारी अखिलेश ¨सह के निर्देश पर बेहद गोपनीय निरीक्षण अभियान शनिवार
की सुबह विद्यालय खुलने के साथ ही शुरू हो गया।
इसके लिए 27 जिला स्तरीय अधिकारियों को नामित किया गया था। प्रत्येक शिक्षाक्षेत्र में लगे तीन-तीन अधिकारियों ने विद्यालयों का जायजा लेने के बाद डीएम को आख्या सौंपी है। इसमें प्रधानाध्यापकों से लेकर 34 सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र तथा प्रेरक अनुपस्थित रहे। डीएम ने बगैर सूचना के अनुपस्थित रहे शिक्षकों के एक दिन का वेतन तथा मानदेय बाधित करते हुए बीएसए अतुल कुमार ¨सह को स्पष्टीकरण नोटिस जारी कर जवाब लेने तथा कार्रवाई को निर्देशित किया है। प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी मथुरा प्रसाद मिश्र के नेतृत्व में अधिकारियों ने विद्यालयों का जायजा लिया तो अकबरपुर शिक्षा क्षेत्र में चार, बसखारी शिक्षाक्षेत्र में तीन, भियांव शिक्षाक्षेत्र में नौ, शिक्षाक्षेत्र जलालपुर में दो, शिक्षाक्षेत्र कटेहरी में आठ, शिक्षाक्षेत्र रामनगर में सात तथा शिक्षाक्षेत्र टांडा में एक शिक्षक अनुपस्थित रहा। खास बात रही कि विद्यालयों में छात्रों को ड्रेस वितरण हुआ था लेकिन जूता-मोजा नहीं मिला था। वहीं पंजीयन के सापेक्ष औसतन 50 फीसद ही छात्रों की उपस्थित देखने को मिली। निरीक्षण में डीपीओ दुर्गेश प्रताप ¨सह, डीएसओ नीलेश उत्पल, डॉ. विपिन कुमार, राजमंगल चौधरी, डीडी कृषि विनोद कुमार, सीवीओ डॉ. आरके सक्सेना, डॉ. धर्मराज, अर¨वद कुमार मिश्र, अंशुमाली शंकर, शशिपाल बौद्ध, अजय कुमार यादव, बीसी लाल आदि नामित रहे।
-------------
-गायब रहे शिक्षकों पर लटकी कार्रवाई की तलवार-
अंबेडकरनगर : बगैर सूचना के अनुपस्थित रहे शिक्षकों में अकबरपुर शिक्षा क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय बरियावन की प्रधानाध्यापिका रेखा वर्मा व सहायक अध्यापक रामसागर तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय बरियावन के प्रधानाध्यापक आशाराम शुक्ल का वेतन रोका गया है। प्राथमिक विद्यालय कटात में तैनात शिक्षामित्र उर्मिला देवी भी अनुपस्थित रहीं। इसके अलावा बसखारी शिक्षाक्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बसखारी में प्रेरक प्रियंका, प्राथमिक विद्यालय भिदूण में अजीत कुमार व उर्मिला देवी अनुपस्थित रहीं। शिक्षाक्षेत्र भियांव के प्राथमिक विद्यालय शिवपाल में शिक्षामित्र कांती यादव, प्राथमिक विद्यालय नेवादा कला में सहायक अध्यापक मोइद अख्तर, प्राथमिक विद्यालय वल्लीपुर में सहायक अध्यापक हौसिला प्रसाद व शिक्षामित्र साधना ¨सह, प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर कबिरहा में प्रधानाध्यापक आदित्य कुमार, शिक्षामित्र अर्चना भारती, रोशनी मिश्रा तथा प्राथमिक विद्यालय किशुनपुर कबिरहा में शिक्षामित्र विजय कुमार व कृष्ण कुमार शर्मा अनुपस्थित रहे। शिक्षाक्षेत्र जलालपुर के प्राथमिक विद्यालय बसिया में प्रेरक पुनीता व बीनू बगैर सूचना के गायब रहीं। शिक्षाक्षेत्र कटेहरी के प्राथमिक विद्यालय दांदूपुर में सहायक अध्यापक चंचल, प्राथमिक विद्यालय पहितीपुर प्रथम में सहायक अध्यापक वंदना जायसवाल, उच्च प्राथमिक विद्यालय पहितीपुर में सहायक अध्यापक निर्मला देवी, शीलावती, शिवकुमार चौबे, रमेश चंद्र व रामसागर वर्मा तथा प्राथमिक विद्यालय कसेरूआ में प्रियांशी बगैर सूचना के अनुपस्थित रहीं। शिक्षाक्षेत्र रामनगर के उच्च प्राथमिक विद्यालय आलापुर में जयमूर्ति मिश्र व सुमन देवी और उच्च प्राथमिक विद्यालय रामनगर में शिप्रा ¨सह, मनीषा यादव, रजनीश कुमार मिश्र के अलावा उच्च प्राथमिक विद्यालय मधुवाना में मनोज कुमार यादव तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय भीटी में प्रधानाध्यापक अबूशाद अनुपस्थित रहे। शिक्षाक्षेत्र टांडा के प्राथमिक विद्यालय अवसानपुर में शिक्षामित्र इकलावती बगैर सूचना के गायब रहीं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
इसके लिए 27 जिला स्तरीय अधिकारियों को नामित किया गया था। प्रत्येक शिक्षाक्षेत्र में लगे तीन-तीन अधिकारियों ने विद्यालयों का जायजा लेने के बाद डीएम को आख्या सौंपी है। इसमें प्रधानाध्यापकों से लेकर 34 सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र तथा प्रेरक अनुपस्थित रहे। डीएम ने बगैर सूचना के अनुपस्थित रहे शिक्षकों के एक दिन का वेतन तथा मानदेय बाधित करते हुए बीएसए अतुल कुमार ¨सह को स्पष्टीकरण नोटिस जारी कर जवाब लेने तथा कार्रवाई को निर्देशित किया है। प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी मथुरा प्रसाद मिश्र के नेतृत्व में अधिकारियों ने विद्यालयों का जायजा लिया तो अकबरपुर शिक्षा क्षेत्र में चार, बसखारी शिक्षाक्षेत्र में तीन, भियांव शिक्षाक्षेत्र में नौ, शिक्षाक्षेत्र जलालपुर में दो, शिक्षाक्षेत्र कटेहरी में आठ, शिक्षाक्षेत्र रामनगर में सात तथा शिक्षाक्षेत्र टांडा में एक शिक्षक अनुपस्थित रहा। खास बात रही कि विद्यालयों में छात्रों को ड्रेस वितरण हुआ था लेकिन जूता-मोजा नहीं मिला था। वहीं पंजीयन के सापेक्ष औसतन 50 फीसद ही छात्रों की उपस्थित देखने को मिली। निरीक्षण में डीपीओ दुर्गेश प्रताप ¨सह, डीएसओ नीलेश उत्पल, डॉ. विपिन कुमार, राजमंगल चौधरी, डीडी कृषि विनोद कुमार, सीवीओ डॉ. आरके सक्सेना, डॉ. धर्मराज, अर¨वद कुमार मिश्र, अंशुमाली शंकर, शशिपाल बौद्ध, अजय कुमार यादव, बीसी लाल आदि नामित रहे।
-------------
-गायब रहे शिक्षकों पर लटकी कार्रवाई की तलवार-
अंबेडकरनगर : बगैर सूचना के अनुपस्थित रहे शिक्षकों में अकबरपुर शिक्षा क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय बरियावन की प्रधानाध्यापिका रेखा वर्मा व सहायक अध्यापक रामसागर तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय बरियावन के प्रधानाध्यापक आशाराम शुक्ल का वेतन रोका गया है। प्राथमिक विद्यालय कटात में तैनात शिक्षामित्र उर्मिला देवी भी अनुपस्थित रहीं। इसके अलावा बसखारी शिक्षाक्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बसखारी में प्रेरक प्रियंका, प्राथमिक विद्यालय भिदूण में अजीत कुमार व उर्मिला देवी अनुपस्थित रहीं। शिक्षाक्षेत्र भियांव के प्राथमिक विद्यालय शिवपाल में शिक्षामित्र कांती यादव, प्राथमिक विद्यालय नेवादा कला में सहायक अध्यापक मोइद अख्तर, प्राथमिक विद्यालय वल्लीपुर में सहायक अध्यापक हौसिला प्रसाद व शिक्षामित्र साधना ¨सह, प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर कबिरहा में प्रधानाध्यापक आदित्य कुमार, शिक्षामित्र अर्चना भारती, रोशनी मिश्रा तथा प्राथमिक विद्यालय किशुनपुर कबिरहा में शिक्षामित्र विजय कुमार व कृष्ण कुमार शर्मा अनुपस्थित रहे। शिक्षाक्षेत्र जलालपुर के प्राथमिक विद्यालय बसिया में प्रेरक पुनीता व बीनू बगैर सूचना के गायब रहीं। शिक्षाक्षेत्र कटेहरी के प्राथमिक विद्यालय दांदूपुर में सहायक अध्यापक चंचल, प्राथमिक विद्यालय पहितीपुर प्रथम में सहायक अध्यापक वंदना जायसवाल, उच्च प्राथमिक विद्यालय पहितीपुर में सहायक अध्यापक निर्मला देवी, शीलावती, शिवकुमार चौबे, रमेश चंद्र व रामसागर वर्मा तथा प्राथमिक विद्यालय कसेरूआ में प्रियांशी बगैर सूचना के अनुपस्थित रहीं। शिक्षाक्षेत्र रामनगर के उच्च प्राथमिक विद्यालय आलापुर में जयमूर्ति मिश्र व सुमन देवी और उच्च प्राथमिक विद्यालय रामनगर में शिप्रा ¨सह, मनीषा यादव, रजनीश कुमार मिश्र के अलावा उच्च प्राथमिक विद्यालय मधुवाना में मनोज कुमार यादव तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय भीटी में प्रधानाध्यापक अबूशाद अनुपस्थित रहे। शिक्षाक्षेत्र टांडा के प्राथमिक विद्यालय अवसानपुर में शिक्षामित्र इकलावती बगैर सूचना के गायब रहीं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments