वितविहीन शिक्षकों की सेवा नियमावली के लिए होगा निर्णायक संघर्ष

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं एमएलसी चेतनारायण सिंह ने कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों की सेवा नियमावली के लिए अब निर्णायक संघर्ष होगा। पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली, तदर्थ शिक्षकों के नियमितीकरण को लेकर संघर्ष तो होगा ही, व्यवसायिक, कंप्यूटर शिक्षक के साथ ही शिक्षणेत्तर कर्मियों के लिए भी तेजी से आवाज उठाई जाएगी। वह शनिवार की दोपहर राबर्ट्सगंज स्थित आदर्श इंटर कालेज में मंडलीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

आजादी पूर्व से चल रहे शिक्षक हित में संघर्ष और समय-समय पर हुए आंदोलन तथा इससे मिले लाभ का जिक्र करते हुए कहा कि हक पाने के लिए सभी शिक्षकों को एकजुटता और संघर्ष का परिचय देना होगा। धारा 7क में संशोधन और समान कार्य के लिए समान वेतन को जरूरी बताते हुए कहा कि सरकार से लगातार इसको लेकर वार्ता हो रही है। कंप्यूटर शिक्षक के लिए बीएड की अनिवार्यता समाप्त करने, शिक्षणेत्तर कर्मियाें को शिक्षक पद पर पदोन्नति की व्यवस्था का आश्वासन भी मिला है। डिग्री कॉलेज के शिक्षकों के लिए मानदेय की आवाज उठाई जा रही है। चेतावनी भरे लहजे में कहा कि 2017 के मूल्यांकन, कक्ष निरीक्षण का पारिश्रमिक शीघ्र भुगतान नहीं किया गया तो शिक्षक लखनऊ पहुंचकर अपनी ताकत का एहसास कराएंगे। जिला मंत्री पंकज पांडेय ने जिला विद्यालय निरीक्षक पर शिक्षकों को उत्पीड़ित करने का आरोप लगाया। प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि जिला इकाई आंदोलन का निर्णय ले, प्रदेश नेतृत्व हर कदम साथ है। कार्यक्रम संयोजक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष डा. सुरेश प्रसाद यादव ने कहा कि जिले में शिक्षकों का उत्पीड़न बढ़ा है। प्रदेश संगठन मंत्री ज्वाला प्रसाद राय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अरविंद सिंह पटेल, राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष कमलेश राजहंस, शिक्षक नेता राजेंद्र तिवारी ने कहा कि कामयाबी के लिए संघर्ष जरूरी है। इससे पूर्व मुख्य अतिथि जेडी कामता राम पाल ने दीप प्रज्ज्वलन, ध्वजारोहण कर सम्मेलन का शुभारंभ किया और शिक्षकों की समस्याओं का यथासंभव निदान का भरोसा दिया। वहीं सेवानिवृत्त शिक्षक राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, पारसनाथ मिश्र, कमलेश राजहंस, गुरुचरण को अंगवस्त्रम् भेंट कर सम्मानित किया गया। संचालन मंडलीय मंत्री रवींद्र सिंह ने किया। जिलाध्यक्ष नंदलाल शुक्ल ने आभार जताया। इस दौरान मिर्जापुर अध्यक्ष प्रवीण सिंह, मंत्री विनय सिंह, भदोही अध्यक्ष वासुदेव तिवारी, मंत्री प्रेमबहादुर, पूर्व जिलाध्यक्ष विजयराम पांडेय, सुनील राव, अभिजात सोनकर, वाराणसी मंत्री शिवमूर आदि भी मौजूद रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines