Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षामित्र अपडेट: निगरानी समिति ने मा. सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका की पैरवी की तैयारी की निगरानी के प्रथम चरण की हासिल की सफलता

*निगरानी समिति ने मा. सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका की पैरवी की तैयारी की निगरानी के प्रथम चरण की हासिल की सफलता*

सम्मानित साथियों जैसा कि आप सभी को अवगत है आने वाली 18 जनवरी 2018 को *प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ* एवं *श्री गाजी इमाम आला जी* के नाम से माननीय सुप्रीम कोर्ट में दाखिल  पुनर्विचार
याचिका की संभवतः सुनवाई होनी है । जिसके परिपेक्ष्य में *प्रान्तीय अध्यक्ष गाजी इमाम  माला जी , संरक्षक  शिवकुमार शुक्ला जी , महामन्त्री  पुनीत चौधरी जी एवं कोषाध्यक्ष रमेश मिश्रा जी* के संयुक्त निर्देशन में मा. सुप्रीम कोर्ट में  बेहतर पैरवी हेतु संगठन की मदद के लिए गत प्रान्तीय बैठक में एक *निगरानी समिति* का गठन किया गया था।
जिसकी पैरवी के प्रथम चरण में *प्रान्तीय अध्यक्ष गाजी ईमाम आला जी* ने हमें आज मा. सुप्रीम कोर्ट में कुछ आवश्यक कार्य से भेजा है जो कि हमने प्रारम्भ कर दिया है ।
जिसके फलस्वरुप ईश्वर ने यदि चाहा तो अतिशीघ्र मा. सुप्रीम कोर्ट द्वारा हम सभी को अपना खोया वह मान सम्मान पुन: प्रात होगा ।
हमें मा. सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है कि उससे  हम सभी 172000  शिक्षामित्रों एवं उनके परिवारों को निश्चित न्याय मिलेगा।
साथियों आपसे अपेक्षा ही नहीं बल्कि पूरा भरोसा है कि आप प्राथमिक  शिक्षा मित्र संघ  के हर  विकल्प पर जारी कार्यों को सफलता तक पहुंचाने  के लिए हमारी आने वाली मीटिंग  में अधिक से अधिक संख्या में न्यायिक शुल्क के साथ हर हाल  सहभागिता करेंगे ।
इसी के साथ UPPSMS आपको विश्वास दिलाता है कि जो भी परिस्थितियाँ होंगी संगठन हर परिस्थिति की व्यवस्था की तैयारी के लिए तैयार है।
धन्यवाद
*राजेश गुप्ता*
(मण्डल अध्यक्ष अलीगढ़)
*राजेंद्र सिंह पचहरा*
(जिलाध्यक्ष हाथरस) ,
*खेमसिंह चौधरी*
(जिलाध्यक्ष मथुरा)
*प्रदीप राणा*
(जिलाध्यक्ष संघर्ष समिति एटा )
UPPSMS
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

Random Posts