Tuesday 30 January 2018

कोर्ट सुनवाई तिथि अपडेट: कल निम्नांकित याचिका की सुनवाई, इलाहाबाद हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक होगी

कोर्ट सुनवाई तिथि अपडेट:-
📌📌📌📌📌📌📌📌📌📌
*मित्रों, आज दिनांक - 29 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में गोयल व ललिल जी की पीठ द्वारा बिहार के नियोजित
शिक्षकों को राहत देने के क्रम में, कल दिनांकित - 30 जनवरी एवं मंगलवार का दिन, संकटमोचन हनुमान जी की अनुकंपा से बहुत बड़ा भविष्य का निर्णायक दिन व मंगलमय हो सकता है ,इसलिए आप सभी लोग, अभी से ही, प्रभु संकटमोचन के नाम का स्मरण करना प्रारम्भ कर दे..


कल निम्नांकित याचिका की सुनवाई, इलाहाबाद हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक होगी
🔔🔔🔔🔔🔔🔔🔔🔔🔔🔔
➡ जैसा कि कल दिनांक -30 जनवरी को इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खण्ड पीठ में टीईटी -2017 के विवादास्पद प्रश्नों पर अन्तिम व फाइनल सुनवाई होगी, इसी दिन अन्तिम आदेश भी हो सकता है उक्त आदेश होने से 8-10 अंक तक वृद्धि होने की पूर्ण संभावना है, यदि यह सत्य हुआ तो लगभग 20,000/- शिक्षामित्र टीईटी उत्तीर्ण हो जाएंगे और शिक्षक बनने का राह कुछ आसान हो जाएगा
➡ कल दिनांक -30 जनवरी को ही इलाहाबाद हाई कोर्ट में विद्याचरण शुक्ल जी के द्वारा योजित लिखित परीक्षा को निरस्त कराने को लेकर सुनवाई व बहस मुख्य न्यायाधीश की पीठ में होगी, जिससे सकारात्मक आदेश होने की पूर्ण संभावना है
➡ कल दिनांक -30 जनवरी को इलाहाबाद हाई कोर्ट में, एक दूसरी याचिका, लिखित परीक्षा हेतु जारी शासनादेश व विज्ञापन पर, स्टे कराने को लेकर अनिल वर्मा व उनकी टीम द्वारा योजित याचिका की सुनवाई व बहस होगी, जिसमें उक्त कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अशोक खरे व युवा अनुभवी अधिवक्ता सीमांत सिंह जी बहस कर सकते हैं
➡ कल दिनांक - 30 जनवरी को इलाहाबाद हाई कोर्ट में शाही जी के द्वारा संगठन के नाम से, योजित एक नई याचिका की निर्णयात्मक सुनवाई व बहस होगी जिसमें सचिव, बेसिक शिक्षा, उ.  प्र.  शासन को अपना जवाब भी लगाना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद, भारत सरकार के द्वारा जारी संशोधित आरटीई एक्ट में समय शिथिलता के आदेश पर, क्या शिक्षामित्रों को राहत दी जा सकती है?
➡ कल दिनांक - 30 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में गोयल व ललिल जज साहब जी के चैम्बर में अपरान्ह 1:35 पर एक साथ लगभग 35 पुनर्विचार याचिका की सुनवाई होने जा रही है,जिसमे शिक्षामित्रों को उक्त पीठ से राहत मिलने की काफी आपेक्षाएं हैं
➡ कल दिनांक - 30 जनवरी को ही इलाहाबाद हाई कोर्ट में टीईटी -2017 के विवादास्पद प्रश्नों पर निर्णायक सुनवाई व बहस कोर्ट  संख्या -18 में जज श्री महेश चन्द त्रिपाठी जी की सिंगल पीठ में होगीजिसमें लखनऊ खण्ड पीठ के आदेश होने के क्रम में, यहां पर भी अंक बढ़ना सुनिश्चित हैं
उक्त कोर्ट अपडेट के साथ
जय महाकाल
प्रदीप पाल
जनपद-इलाहाबाद
sponsored links:
发表于 /