Important Posts

शिक्षामित्रों को सात माह से नहीं मिला मानदेय

संवादसूत्र, बाजारशुकु ल : बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षामित्रों को पिछले सात महीने से मानदेय नहीं मिला, जिसके चलते उनके समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है।

जिले भर में बेसिक से नियुक्त सैकड़ों शिक्षामित्र मानदेय न मिलने से परेशान हैं। सात महीने से शासन द्वारा निर्धारित मानदेय की आस में बैठे शिक्षामित्रों को अगस्त माह से अब तक एक फू टी कौड़ी भी नसीब नहीं हुई है। कर्तव्य एवं निष्ठा के साथ अपने गृह ब्लाक से दूर दराज के ब्लाकों में शिक्षण कार्य तो कर रहे हैं। शिक्षामित्र रजनीकात, संजीत कुमार, नीलम, ममता, किरन, रजनीश श्रीवास्तव, रेखा आदि ने मानदेय भुगतान किये जाने की उच्चाधिकारियों से माग की है। खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार यादव कहते हैं कि जैसे ही ग्राट आएगी मानदेय भुगतान होगा।
sponsored links:

UPTET news