Important Posts

Advertisement

आयोग ने पीसीएस (मेंस) 2017 की निरस्त परीक्षा को फिर कसी कमर

इलाहाबाद : पीसीएस (मेंस) 2017 में अहम विषयों की परीक्षा के बाद अब यूपी पीएससी के अफसर सक्रिय हो गए हैं। सात जुलाई को सामान्य हंिदूी व निबंध की पुनर्परीक्षा होनी है।
आयोग ने अपनी ओर से लगाए गए पर्यवेक्षकों तथा दोनों जिलों के परीक्षा कार्य संबंधित मजिस्ट्रेट को विशेष हिदायत दिया है। आयोग की निगाह सेंट एंथोनी गल्र्स इंटर कालेज इलाहाबाद में पंजीकृत अभ्यर्थियों पर रहेगी जो इससे पहले 19 जून को राजकीय इंटर कालेज में परीक्षा देने पहुंचे थे कि उन्हें गलत पेपर बंट गया था।1आयोग ने पुनर्परीक्षा को इलाहाबाद में तीन नए केंद्र निर्धारित किए हैं। सेंट एंथोनी गल्र्स इंटर कालेज के अलावा हमीदिया गल्र्स कालेज और डीएवी इंटर कालेज नए केंद्र के रूप में रहेंगे। आयोग ने पर्यवेक्षकों व स्टैटिक मजिस्ट्रेट को दोनों पाली में प्रश्नपत्र से पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद ही वितरण करवाने के लिए कहा है।

UPTET news