Breaking Posts

Top Post Ad

बीएड डिग्रीधारी भी बन सकेंगे प्राइमरी टीचर, एनसीटीई ने अधिसूचना में किया संशोधन

लखनऊ : बीएड डिग्रीधारी फिर से प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बन सकेंगे। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने इसके लिए अधिसूचना में संशोधन कर अध्यापक बनने की अर्हता में बीएड को भी शामिल कर दिया है।
करीब तीन साल पहले एनसीटीई ने बीएड डिग्रीधारी को उच्च प्राथमिक विद्यालयों तक सीमित कर दिया था। संशोधित अधिसूचना के अनुसार, बीएड डिग्रीधारी भी प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ा सकेंगे। उसके लिए ग्रेजुएशन में 50Ṇ% अंक होना जरूरी होगा। ऐसे अभ्यर्थियों को प्राथमिक शिक्षक नियुक्त होने के भीतर 6 महीने का ब्रिज कोर्स पास करना होगा। यूपी में बीएड की करीब 2 लाख सीटे हैं।

No comments:

Post a Comment

Facebook