लोकसेवा आयोग ने 19 अगस्त को होने वाली pcs की प्री परीक्षा टाल दी है। अब यह परीक्षा 28 अक्टूबर को होगी। खैर यहां समस्या यह नहीं है की 19 अगस्त की परीक्षा टाली क्यों?
असल समस्या यह है कि 28 अक्टूबर को होने वाली राजकीय डिग्री कॉलिज की परीक्षा के साथ ऐसा भेदभाव क्यों? लगभग ढेड़ दो साल हो गए इस फॉर्म को आये हुए। अब तक यह फॉर्म दो बार भराया जा चुका है। पर परीक्षा नहीं करायी जा रही क्यों? राजकीय डिग्री कॉलिज एवम राजकीय इंटर कॉलिज की प्रवक्ता परीक्षाओं के साथ आयोग की यह लेट लतीफी समझ से परे है।
0 Comments