Important Posts

शिक्षकों ने मांगी मनचाही तैनाती, भरे विकल्प

संवादसूत्र, सुलतानपुर : प्रदेश में चल रही बेसिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत बुधवार को शिक्षकों से मनचाहे विद्यालयों में तैनाती के लिए विकल्प पत्र भराए गए। 396 अभ्यर्थियों ने इस प्रक्रिया में हिस्सा लिया।

बीएसए दफ्तर के डॉ.राधाकृष्णन सभागार में बीएसए केके ¨सह के निर्देशन में संपन्न अभ्यर्थियों की तीन दिन तक चली काउंसि¨लग प्रक्रिया के बाद बुधवार को विकल्प पत्र भराने का सिलसिला शुरू हुआ। सुबह दस बजे से ही अभ्यर्थी आने लगे। खंड शिक्षा अधिकारी एसबी ¨सह, पटल सहायक पंकज ¨सह आदि की मौजूदगी में अभ्यर्थियों से मनचाहे विद्यालयों में खाली सीटों के अनुरूप तैनाती के बावत क्रमवार तीन-तीन विद्यालयों का विकल्प देने के लिए प्रपत्र भराए गए। शाम तक सभी 396 अभ्यर्थियों ने मनचाहे विद्यालयों में तैनाती के लिए प्रपत्र भरे। अब दो दिन के भीतर नियुक्ति पत्र जारी करने की उम्मीद है।

UPTET news