Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीएड-टीईटी धारकों पर लाठीचार्ज, नियुक्ति की कर रहे थे मांग: घायल गर्भवती की हालत गंभीर, सिविल अस्पताल भेजा गया, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने जीपीओ जा रहे थे

लखनऊ : ईको गार्डेन पर नियुक्ति की मांग को लेकर बीते 107 दिनों से प्रदर्शन कर रहे टीईटी धारक शिक्षक दिवस के मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए हजरतगंज स्थित जीपीओ पार्क जा रहे थे।
दोपहर करीब तीन बजे बड़ी संख्या में बीएड टीईटी 2011 संघर्ष मोर्चा के अभ्यर्थी ईको गार्डेन से बाहर निकल आए और नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ने लगे। पुलिस ने उन्हें पुरानी जेल रोड पर होमगार्ड मुख्यालय के पास बलपूर्वक रोक लिया, लेकिन पुलिस की बात न मानने पर धारकों पर लाठियां बरसाई गईं। वहीं मौके पर से मानबहादुर सिंह चंदेल और राणा देवेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और बाद में छोड़ दिया।1आरोप है कि पुलिस कर्मियों द्वारा किए गए लाठीचार्ज में इलाहाबाद की महिला अभ्यर्थी मुक्ता कुशवाहा जो कि गर्भवती थी वह घायल हो गई। पेट पर लाठियां पड़ने से वह जमीन पर गिरकर तड़पने लगी। इसके बाद उन्हें सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार करवाया जा रहा है। महिला की हालत खराब है। इनके अलावा भी कई अभ्यर्थी घायल हो गए हैं। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे मान बहादुर सिंह चंदेल ने बताया कि हम सभी बीएड-टीईटी धारक अपनी नियुक्ति समेत तीन सूत्री मांगों को लेकर लगभग 107 दिनों से प्रदर्शन कर रहे है। आज शिक्षक दिवस पर जीपीओ पार्क में अटल जी को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम तय था, जिसकी सूचना प्रशासन को पहले ही दे दी गई थी। लाठीचार्ज में में कानपुर के सुनील यादव, शामली के अमित कुमार, अरुण कुमार समेत दर्जनों अभ्यर्थी घायल हुए हैं।
काली पट्टी बांधकर शिक्षकों ने पढ़ाया : उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा सेवा संघ के आह्वान पर शिक्षक दिवस पर प्रदेश भर की राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर कक्षाएं पढ़ाई। संघ के अध्यक्ष कुंवर मृत्युंजय व महामंत्री राज बहादुर ने बताया कि शिक्षक दिवस पर सत्याग्रह शुरू किया गया है। हमें अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा निर्धारित वेतनमान नहीं दिया जा रहा, शिक्षकों की पदोन्नति वर्षो से लंबित है, प्रयोगशाला सहायकों के पदों का सृजन नहीं किया गया। प्राविधिक शिक्षा विभाग के सचिव को बीते अगस्त महीने में मांग पत्र सौंपा गया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। फिलहाल राजधानी में राजकीय पॉलीटेक्निक में शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया।लाठी पड़ने के बाद दर्द से कराहती महिलापीठ पर लाठी के निशान दिखाता अभ्यर्थी

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts