68,500 सहायक अध्यापक भर्ती में शिकायतों की जांच के लिए कमेटी गठित: बेसिक शिक्षा राज्यमंत्रीने दी जानकारी

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल ने कहा है कि 68,500 शिक्षक भर्ती में आ रही शिकायतों की जांच के लिए हमने कमेटी बना दी है।
सचिव मनीषा त्रिघटिया, बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह और बेसिक शिक्षा सचिव संजय सिन्हा इस कमेटी में होंगे। सुश्री जायसवाल नए नियुक्त होने वाले शिक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरण के बाद पत्रकारों से बात कर रही थीं। उन्होंने कहा कि कई अभ्यर्थी अपनी कार्बन कॉपी के आधार पर कम नंबर आने की शिकायत कर रहे हैं। यदि वे शिकायत करेंगे तो उसकी जांच कमेटी करेगी।