- 68500 सहायक अध्यापक भर्ती के अन्तर्गत गुणांक हेतु परीक्षा के प्राप्तांक/पूर्णांक में त्रुटिवश भिन्नता परिलक्षित होने पर आवश्यक कार्यवाही सम्बन्धी सचिव ने जारी किया आदेश, देखें आदेश की प्रति
- बीएड टीईटी 2011अभ्यर्थियों का प्रदर्शन। नियुक्ति की मांग को लेकर इको गार्डन में प्रदर्शन
- 68500 शिक्षक भर्ती हेतु गतिमान चयन /नियुक्ति के संबंध में निम्न जिलों में संलग्न सूची के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र न जारी करने हेतु आदेश जारी
- Breaking : सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा का निकलेगा एक और रिजल्ट
- सिर मुंड़वाकर लोग मांग कर रहे हैं कि बिना किसी कॉम्पिटिशन उनकी भर्ती हो: योगी आदित्यनाथ
- 97 हजार शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति मेरिट के आधार पर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
- Teachers' Day 2018: बेहाल हैं यूपी के 1.7 लाख शिक्षामित्र, 700 की गई जान
- Lucknow: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का बयान- शिक्षकों के मुद्दे पर बोले अखिलेश यादव
परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक
अध्यापकों की भर्ती के लिए सूबे में पहली बार कराई गई लिखित परीक्षा के
परिणाम में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय
ने दो ऐसे अभ्यर्थियों को सफल घोषित कर दिया जो परीक्षा में शामिल ही नहीं
हुए थे। यही नहीं, परीक्षा में फेल कुल 23 अभ्यर्थियों को पास कर दिया गया।
इन 23 में से 20 अभ्यर्थियों ने शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था
और इन्हें जिलों का आवंटन भी हो गया। मंगलवार को गड़बड़ी का खुलासा होने के
बाद विभाग में हड़कम्प मच गया।
आननफानन में जिन जिलों में इन 20 फेल
अभ्यर्थियों को भेजा गया था वहां के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर
इन्हें नियुक्ति पत्र जारी करने से रोक दिया गया है। जिन जिलों में इन फेल
अभ्यर्थियों का आवंटन हुआ था उनमें मैनपुरी, अलीगढ़, बाराबंकी, सीतापुर,
देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, बलरामपुर, मुरादाबाद, जौनपुर, चित्रकूट,
बुलंदशहर, गोंडा और मेरठ शामिल हैं।
इन जिलों के जिलाधिकारियों, डायट
प्राचार्यों और संबंधित जिले के मंडलीय सहायक बेसिक शिक्षा निदेशकों को भी
पत्र लिखकर यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि इन 20 अभ्यर्थियों को
नियुक्ति पत्र जारी न किए जाएं।
उप सचिव बेसिक शिक्षा परिषद स्कन्द शुक्ल
की ओर से भेजे गये पत्र में अपरिहार्य कारणों से नियुक्ति पत्र नहीं दिए
जाने की बात कही गई है। लेकिन सूत्रों के अनुसार ये वे अभ्यर्थी हैं जो
लिखित परीक्षा में फेल थे लेकिन परिणाम में सफल घोषित कर दिए गए।
दो सफल अभ्यर्थियों ने नहीं भरा था फार्म
68500 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में जिन दो अभ्यर्थियों को परिणाम में सफल घोषित किया गया उन्होंने शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं किया था। सूत्रों के अनुसार यदि ये दोनों ऑनलाइन आवेदन कर देते तो इनके चयन होने से भी कोई रोक नहीं सकता था। इनके अलावा एक अन्य अभ्यर्थी जिसने परीक्षा दी थी लेकिन उसमें फेल होने के बावजूद रिजल्ट में पास कर दिया गया, उसने भी नौकरी के लिए फार्म नहीं भरा था। इस प्रकार परीक्षा में फेल जिन 23 अभ्यर्थियों को पास किया उनमें से 20 ने ही शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन किया था।
68500 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में जिन दो अभ्यर्थियों को परिणाम में सफल घोषित किया गया उन्होंने शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं किया था। सूत्रों के अनुसार यदि ये दोनों ऑनलाइन आवेदन कर देते तो इनके चयन होने से भी कोई रोक नहीं सकता था। इनके अलावा एक अन्य अभ्यर्थी जिसने परीक्षा दी थी लेकिन उसमें फेल होने के बावजूद रिजल्ट में पास कर दिया गया, उसने भी नौकरी के लिए फार्म नहीं भरा था। इस प्रकार परीक्षा में फेल जिन 23 अभ्यर्थियों को पास किया उनमें से 20 ने ही शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन किया था।
परीक्षा पर एक नजर-
-27 मई को 248 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी 68500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा
-125745 अभ्यर्थियों में से 107908 (85.81 प्रतिशत) परीक्षा में उपस्थित रहे
-13 अगस्त को घोषित परिणाम में 41556 अभ्यर्थी (38.52 या 39 प्रतिशत) थे पास
-150 अंकों की परीक्षा में 67 (45 प्रतिशत) नंबर पाने वाले सामान्य व ओबीसी हुए पास
-60 अंक (40 प्रतिशत) अंक पर एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया
-27 मई को 248 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी 68500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा
-125745 अभ्यर्थियों में से 107908 (85.81 प्रतिशत) परीक्षा में उपस्थित रहे
-13 अगस्त को घोषित परिणाम में 41556 अभ्यर्थी (38.52 या 39 प्रतिशत) थे पास
-150 अंकों की परीक्षा में 67 (45 प्रतिशत) नंबर पाने वाले सामान्य व ओबीसी हुए पास
-60 अंक (40 प्रतिशत) अंक पर एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया
- Breaking News : 30/33 वालों की काउनसिलिंग कराकर 68500 सभी सीटों को भरा जाय शीघ्र ही आदेश निर्गत किया जाएगा -प्रभात कुमार
- लखनऊ- ब्रेकिंग एससीईआरटी कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों को बल पूर्वक हटा रहे पुलिसकर्मी। 68500 शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी
- Big Breaking News : प्रमोशन में टीईटी मामले को कोर्ट ने माना सही, हुई सुनवाई के सार
- 68500 लिखित परीक्षा का हाल: लिखित परीक्षा में 122 के कर दिए 22 अंक, सोनिका के बाद अब अंकित
- मा0 जस्टिस इरशाद अली साहब ने आज एक नई दायर याचिका जिसमे करीब 300 याची थे,सभी को काउंसिलिंग में शामिल करने का आदेश पारित किया
- 685000 भर्ती: याचियों को काउंसिलिंग न कराने की कंटेम्प्ट एवम 6000 पदों पर किस प्रक्रिया की तहत काउंसिलिंग कराने को लेकर लखनऊ पीठ ने अपर सचिव प्रभात कुमार एवम परिषद सचिव संजय सिन्हा को तुरन्त हाजिर होने का आदेश जारी
- 68500 की भर्ती प्रक्रिया में हुआ है घोटाला , शिक्षामित्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ
अभ्यर्थी उठा रहे सवाल
68500 शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम 13 अगस्त को घोषित होने के बाद से ही उसमें सम्मिलित अभ्यर्थी सवाल उठा रहे हैं। सोमवार को अंकित वर्मा और मनोज कुमार की स्कैन्ड कॉपियां मिलने के बाद अभ्यर्थियों की बात सही भी साबित हुई। अंकित वर्मा की कॉपी पर 122 नंबर है जबकि उसे परिणाम में सिर्फ 22 नंबर दिया गया। इसी प्रकार मनोज की कॉपी पर 98 अंक है और रिजल्ट में मात्र 19 नंबर देकर फेल कर दिया गया। सोनिका देवी की कॉपी बदलने के प्रकरण से परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की पहले से किरकिरी हो रही है।
68500 शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम 13 अगस्त को घोषित होने के बाद से ही उसमें सम्मिलित अभ्यर्थी सवाल उठा रहे हैं। सोमवार को अंकित वर्मा और मनोज कुमार की स्कैन्ड कॉपियां मिलने के बाद अभ्यर्थियों की बात सही भी साबित हुई। अंकित वर्मा की कॉपी पर 122 नंबर है जबकि उसे परिणाम में सिर्फ 22 नंबर दिया गया। इसी प्रकार मनोज की कॉपी पर 98 अंक है और रिजल्ट में मात्र 19 नंबर देकर फेल कर दिया गया। सोनिका देवी की कॉपी बदलने के प्रकरण से परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की पहले से किरकिरी हो रही है।
0 Comments