Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षामित्र संघ 10 नवम्बर को करेगा विधानसभा का घेराव

*10 नवम्बर को संघ करेगा विधानसभा का घेराव*
  👉 *प्रदेश के सम्मानित शिक्षामित्र साथियो जैसा कि आपको लोगो मिडिया के माध्यम से अवगत कराया कि दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश यदि सरकार दीपावली तक कोई स्थायी निर्णय शिक्षामित्रो के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए नही ले रही है तो संघ 10 नवम्बर को विधान सभा का घेराव करने की तैयारी की जा रही
है। आप सभी शिक्षामित्र साथी तैयारी मे लग जाए।हमारे प्रदेश के समस्त सम्मानित शिक्षामित्र साथियो आज प्रदेश के लाखो हमारे शिक्षामित्र मानसिक शारिरिक व आर्थिक तंगी से जूझ रहा है।सरकार व्दारा माननीय उप मुख्यमंन्त्री दिनेश शर्मा जी की अध्यक्षता मे हाईपावर पावर कमेटी का गठन हुआ लेकिन अभी तक कमेटी का कोई भी सकारात्मक निर्णय सामने नही आया।ऐसे मे हमारा सरकार से निवेदन है कि यथाशीघ्र हाई पावर कमेटी शिक्षामित्रो के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए स्थायी समाधान की घोषणा कर शासनादेश / नियमावली  जारी करें।अन्यथा 10 नवम्बर को प्रदेश के लाखो शिक्षामित्र  विधान सभा का घेराव किया जायेगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदार प्रदेश सरकार व उत्तर प्रदेश शासन की होगी।*
👉 *प्रदेश के समस्त सम्मानित अन्य शिक्षामित्र  प्रान्तीय संगठनो से दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश अपील करता है कि वे शिक्षामित्रो के हित के लिए 10 नवम्बर से होने वाले संघर्ष मे आगे आये व धरने मे प्रतिभाग करें। यह समय एकजुट होकर सरकार से अपनी माॅगो के लिए प्रयास करना ही होगा।*
  आपका
*अनिल कुमार यादव  (प्रदेश अध्यक्ष ) संदीप दत्त, धर्मेंद्र कुमार, रश्मिकान्त व्दिवेदी, सतीश बालियान, विद्या निवास यादव, एकाशद अली, फारूख अहमद,सचिन शर्मा, उबैद अहमद सिद्दीकी, दीपाली निगम,भूमिका सिंह ,रिंकी अरोड़ा, जमशेर बहादुर विकास कुमार यादव,महेश संघर्षी,सत्येन्द्र कुमार ,अरूण सिंह तोमर*
समस्त टीम *दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश*

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts