ब्रेकिंग न्यूज
68500 शिक्षक भर्ती : सोनिका देवी व् अन्य केस
आज
राज्य सरकार की ओर महाधिवक्ता ने कोर्ट से कहा कि भर्ती में अभी तक
भ्रष्टाचार का कोई साक्ष्य नहीं मिला है केवल मूल्यांकन व् अंक दर्ज करने
में कुछ त्रुटियाँ हुयी है जिन्हें सरकार सुधार रही है ।
राज्य सरकार 68500 शिक्षक भर्ती की SIT या सीबीआई से जाँच नहीं करायेगी।
न्यायालय द्वारा आदेश रिसर्व कर लिया गया है ।
आज फाइनल सबमिशन हो गया है
अब सारी पार्टीज ने दिया है , बस अब शाम को आर्डर का इंतेज़ार करे.
सोनिका_देवी केश में....
जज
साहब बोले कि जो भी रिट परीक्षा से सम्बन्धित है सभी लोग अपना अपना प्रश्न
या प्रेयर एक पेज मे तुरन्त बना कर जमा करे और आदेश रिजर्व कर लिया।
सभी वकील 3 बजे तक अपना अपना अर्गूमेंट जमा कर रहें हैं
0 Comments