Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

निरीक्षण में शिक्षक निलंबित, डेढ़ दर्जन शिक्षकों का वेतन काटा

शाहजहांपुर : विद्यालय समय परिवर्तन के पहले दिन सोमवार को कलान, मिर्जापुर, जलालाबाद, मदनापुर, कांट तथा ददरौल क्षेत्र के आधा दर्जन विकास क्षेत्रों के स्कूलों में निरीक्षण अभियान चला। शैक्षिक गुणवत्ता व विद्यालयों में शिक्षकों की शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए चलाए गए अभियान में दो विद्यालय बंद मिले।
डेढ़ दर्जन शिक्षक गैरहाजिर थे, इनका वेतन काट दिया गया। बीएसए ने घर बैठकर वेतन लेने वाले शिक्षक को निलंबित करने के साथ ही 68500 भर्ती वर्ग के एक शिक्षक का एक साल के लिए परिवीक्षाकाल बढ़ा दिया। खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, बीआरसी की अगुवाई में गठित टीमों ने निरीक्षण में डेढ़ दर्जन शिक्षक पकड़े। इस दौरान कुछ शिक्षक ऐसे पकड़ में आए जो घर बैठे नौकरी कर रहे थे। बीएसए ने रिपोर्ट मिलने पर इस शिक्षकों के अभिलेख मंगा लिए है। गैर हाजिर सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने के साथ प्रतिकूल प्रविष्टि भी दी गई है।

------------------------

उच्च प्राथमिक विद्यालय पिल्हुआ 1.55 बजे बंद मिला। प्राथमिक विद्यालय चमररपुर खुर्द विकास क्षेत्र मदनापुर बंद मिला, शिक्षक ब्रजेश कुमार, निलंबित। अध्यापक मुकेश 68500 का एक वर्ष का परवीक्षाकाल बढ़ाया गया। बीएसए राकेश कुमार ने बताया कि लगातार निरीक्षण अभियान चलेगा। इस दौरान जो भी शिक्षक गैर हाजिर मिलेगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts