उर्दू शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने सांसद को दिया ज्ञापन

फैजाबाद। प्राथमिक विद्यालयों में चार हजार सहायक अध्यापकों ने उर्दू भर्ती में नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग को लेकर मो. अल्लिम-ए-उर्दू एसोसिएशन के तत्वावधान में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सांसद को सौंपा।


एसोसिएशन के जिला संयोजक मो. शाहिद ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय में चार हजार सहायक अध्यापकों की उर्दू शिक्षक भर्ती के लिए 15 दिसंबर 2016 को जारी शासनादेश के तहत 23 मार्च 2017 को काउंसलिंग हो चुकी है।

लेकिन प्रदेश सरकार ने 23 मार्च 2017 को प्राथमिक विद्यालयों में सभी भर्तियों पर रोक लगा दी। उच्च न्यायालय ने तीन नवंबर 2017 को रोक हटाकर दो माह में भर्ती को पूर्ण करने का आदेश जारी किया था।

सरकार ने इसके खिलाफ हाईकोर्ट इलाहाबाद में विशेष अपील दाखिल की। जिस पर न्यायालय ने 12 अप्रैल 2016 को पुन: दो माह में भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का आदेश सुनाया जिसकी समय सीमा समाप्त हो चुकी है।

लेकिन अभी तक सरकार ने आदेश का अनुपालन नहीं किया। इस दौरान अवनीश, मासूम फातिमा, गुल अफरोज, प्रियंका सिंह, गजाला खातून, नदीम अहमद आदि मौजूद रहे।