Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

68500 शिक्षक भर्ती सीबीआई केस अपडेट

सीबीआई केस अपडेट
सीबीआई ने आज कोर्ट में उपस्थिति होकर प्रोग्रेस रिपोर्ट तैयार न होने का हवाला दिया जिस पर कोर्ट ने सीधे सीबीआई डायरेक्टर को आदेशित करते हुए कहा कि 10 दिसंबर को अभी तक हुई जांच की प्रोग्रेस रिपोर्ट कोर्ट के सामने रखी जाए।

इसी बीच केस से जुड़े अन्य याची के वकील ने जांच होने तक याची को नियुक्त करने की मांग की जिस पर कोर्ट ने बोला आपसे ही कनेक्टेड प्रदीप पांडेय की याचिका पर सीबीआई जांच चल रही है इतनी अनियमितता व भ्रटाचार है कि पहले ये देखो भर्ती रद्द होती है या बचती है फिर आप नियुक्त करने की मांग करना।
नोट _ प्रदीप पांडेय की याचिका टीम रिज़वान अंसारी द्वारा योजित है यह एकमात्र याचिका है जिसमें सीबीआई जांच, 6127 व कॉपी जलाने सहित अन्य तमाम मुद्दे एक साथ संकलित हैं जिस पर कोर्ट के आदेश पर सीबीआई जांच गतिमान है इसी जांच को रोकने के लिए 27 को सरकार डबल बेंच में सुनवाई करवाएग।
27 की सुनवाई में अमित भदौरिया सर के साथ सीनियर एडवोकेट उपेन्द्र मिश्रा जी व  सीनियर वकील श्रीवास्तव जी सहित कोर्ट के कई अन्य सीनियर वकील पीड़ितों की मदद करने के लिए बिना शुल्क के बहस करने आ रहे है.

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts