Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

HOMECAREER UP Assistant Teacher Answer Key 2019: 8 जनवरी 2019 को जारी होगी यूपी असिस्टेंट शिक्षक परीक्षा की आंसर, atrexam.upsdc.gov.in करें डाउनलोड

(UP Assistant Teacher Recruitment 2019) की 6 जनवरी को हुई लिखित परीक्षा की आंसर की (UP Assistant Teacher Answer Key 2019) कल (08 जनवरी 2019) जारी की जाएगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट atrexam.upsdc.gov.in पर जाकर आंसर की (Answer Key) डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा में 4 लाख 10 हजार 440 उम्मीदवार शामिल हुए हैं।

यूपी असिस्टेंट शिक्षक भर्ती परीक्षा की आंसर की (UP Assistant Teacher Recruitment Exam Answer Key ) पर उम्मीदवार 8 जनवरी 11 जनवरी 2019 तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। बोर्ड आंसर की (Answer Key) पर दर्ज आपत्तियों का निस्तारण कर संशोधित आंसर की 19 जनवरी 2019 को घोषित की जाएगी और रिजल्ट (UP Assistant Teacher Result 2019) 22 जनवरी 2019 को घोषित किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश/ परीक्षा में अभ्यर्थी के बदले दूसरे को बैठाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

आपको बता दें कि असिस्टेंट शिक्षकों के 69,000 पदों पर यह भर्ती परीक्षा 6 जनवरी 2019 को आयोजित हुई थी। यूपी असिस्टेंट शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए 4 लाख 31 हजार 466 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था जिसमें से कुल 95.13 फीसदी परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।
यूपी असिस्टेंट शिक्षक भर्ती परीक्षा में सबसे अधिक कानपुर में (96.70 फीसदी) परीक्षार्थियों ने दी थी और सबसे कम मेरठ में (92.58 फीसदी) परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के 800 परीक्षा केंद्रों सुबह 11.00 बजे से दोपहर 1.30 बजे आयोजित कराई गई थी।
UP Assistant teacher admit card 2018 : यूपी असिस्टेंट शिक्षक एडमिट कार्ड 2018 जारी, atrexam.upsdc.gov.in से करें डाउनलोड

यूपी असिस्टेंट शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए प्रयागराज के 105 परीक्षा केंद्र, लखनऊ में 83 परीक्षा केंद्र, मेरण में 68 परीक्षा केंद्र, आगरा में 65 परीक्षा केंद्र, वाराणसी में 60 परीक्षा केंद्र, बांदा में 15 परीक्षा केंद्र, गोंडा में 15 परीक्षा केंद्र और कानपुर में 61 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

आपका बता दें कि यूपी असिस्टेंट शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर मेरठ में परीक्षा समाप्ति से कुछ समय पहले लीक हो गया था। मिली जानकारी के मुताबिक पेपर प्रयागराज से लीक हुआ है। इससे अधिकारियों में हडकंप मच गया था। प्रदेश में कुल 27 उम्मीदवारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। इसमें से सबसे अधिक नकल करने वाले लखनऊ से पकड़े गए हैं।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts