बरेली(जेएनएन) : सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा देने आए
दो परीक्षार्थी ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी साथ ले गए। उत्तरपुस्तिका जमा
होने के बाद कॉलेज प्रशासन को इसकी भनक लगी तो खलबली मच गई। शिक्षकों ने उन
दोनों परीक्षार्थियों की तलाश की लेकिन, नहीं मिले। केंद्र व्यवस्थापक की
ओर से दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
रविवार को हुई परीक्षा के लिए नवाबगंज कस्बे के श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज में केंद्र था। यहां 689 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए आए थे। सभी को ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी भी जमा करनी थी लेकिन, कक्ष संख्या छह में परीक्षा दे रहीं शीबा बेगम और कक्ष संख्या 22 में नवीन चंद्र परीक्षा समाप्त होने के बाद उसे अपने साथ ले गए।
कक्ष संख्या छह में तैनात कक्ष निरीक्षक देवेश गंगवार, काव्या शंखधार और कक्ष संख्या 22 में तैनात कक्ष निरीक्षक ज्ञानेश्वरी बाला, अरविंद कुमार शुक्ला ने जब कॉपियों का मिलान किया तो जानकारी हुई।
अनट्रेंड की परीक्षा में लगा दी ड्यूटी
कस्बे के पांच परीक्षा केन्द्रों पर सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा हुई, जिसमें अधिकांश केंद्रों पर अनट्रेंड लोगों को कक्ष निरीक्षक के रूप में तैनात कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज में कक्ष निरीक्षक के रूप में कई ऐसे लोगों को तैनात किया गया, जो अनट्रेंड थे। परीक्षा ड्यूटी के रूप में मिलने वाली अच्छी धनराशि के चक्कर में उनको तैनात कर दिया गया।
टीईटी परीक्षा में भी ओएमआर शीट ले गई थी छात्रा
18 नवंबर को हुई टीईटी परीक्षा में भी कस्बे के जीजीआइसी इंटर कॉलेज में परीक्षा देने के लिए आई आंवला की तय्यूम ओएमआर शीट की दोनों कार्बन कॉपियां साथ ले गई थी। विद्यालय प्रधानाचार्य की ओर से छात्रा व कक्ष निरीक्षक केपी सिंह, दुर्वेश कुमारी गंगवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।
रविवार को हुई परीक्षा के लिए नवाबगंज कस्बे के श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज में केंद्र था। यहां 689 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए आए थे। सभी को ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी भी जमा करनी थी लेकिन, कक्ष संख्या छह में परीक्षा दे रहीं शीबा बेगम और कक्ष संख्या 22 में नवीन चंद्र परीक्षा समाप्त होने के बाद उसे अपने साथ ले गए।
कक्ष संख्या छह में तैनात कक्ष निरीक्षक देवेश गंगवार, काव्या शंखधार और कक्ष संख्या 22 में तैनात कक्ष निरीक्षक ज्ञानेश्वरी बाला, अरविंद कुमार शुक्ला ने जब कॉपियों का मिलान किया तो जानकारी हुई।
अनट्रेंड की परीक्षा में लगा दी ड्यूटी
कस्बे के पांच परीक्षा केन्द्रों पर सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा हुई, जिसमें अधिकांश केंद्रों पर अनट्रेंड लोगों को कक्ष निरीक्षक के रूप में तैनात कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज में कक्ष निरीक्षक के रूप में कई ऐसे लोगों को तैनात किया गया, जो अनट्रेंड थे। परीक्षा ड्यूटी के रूप में मिलने वाली अच्छी धनराशि के चक्कर में उनको तैनात कर दिया गया।
टीईटी परीक्षा में भी ओएमआर शीट ले गई थी छात्रा
18 नवंबर को हुई टीईटी परीक्षा में भी कस्बे के जीजीआइसी इंटर कॉलेज में परीक्षा देने के लिए आई आंवला की तय्यूम ओएमआर शीट की दोनों कार्बन कॉपियां साथ ले गई थी। विद्यालय प्रधानाचार्य की ओर से छात्रा व कक्ष निरीक्षक केपी सिंह, दुर्वेश कुमारी गंगवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।